
हवाई अड्डे पर गिर की झलक
अहमदाबाद. शहर के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय (एसवीपीआई) हवाई अड्डे पर गिर की झलक दिखाई देने लगी है। हवाई अड्डे पर वन्यजीवों की प्रतिकृति और शेर की दहाड़ आकर्षण का केन्द्र है। इसका नाम 'द गिरÓ दिया है जिसका मंगलवार को राज्य सभा के सांसद एवं रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (कार्पोरेट अफेर्स) के ग्रुप चेयरमैन परिमल नथवाणी और लोकसभा के सांसद तथा परेश रावल ने इसका लोकार्पण किया।
एयरपोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की ओर से अहमदाबाद हवाई अड्डे के डोमेस्टिक टर्मिनल पर 'द गिरÓ का निर्माण किया है। जिसकी संकल्पना और अमलीकरण में रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन नथवानी की मदद ली गई है। नथवानी वन्यजीव प्रेमी भी हैं। इस मौके पर नथवानी ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड सामाजिक विकास के कार्यों में हमेशा आगे रहा है। हवाई अड्डे पर 'द गिरÓ का प्रोजेक्ट ११ हजार वर्गफीट जगह में तैयार किया गया है। जिसमें सासणगिर में देखे जाने वाले प्राणियों और पक्षियों जैसे कि सिंह, चीता, बाज, अजगर, तेंदुआ और हिरण की प्रतिकृतियां बनाईं गईं हैं। जिससे देखकर लगता है कि मानो गिर का दृश्य हो। इसे कांच की पेनलों में होकर डोमेस्टिक टर्मिनल पर अराइवल और डिपार्चर से देखा जा सकता है। अरावइल लांज में इन्टर एक्टिव मीडिया उपकरण से गिर के जंगल में जैसी सिंह की दहाड़ और पक्षियों का कलरव सुना जा सकता है। 'द गिरÓ प्रोजेक्ट का उद्देश्य गिर के बारे में जानकारी देना है। इस मौके पर मौजूद रहे सांसद एवं अहमदाबाद एयरपोर्ट सलाहकार समिति के अध्यक्ष परेश रावल ने कहा कि देश में पहली बार अनूठा प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। हवाई अड्डे के निदेशक मनोज गंगल ने बतााय कि सिंगापुर एयरपोट पर बटरफ्लाय पार्क की प्रतिकृति से 'द गिरÓ प्रोजेक्ट की पे्ररणा मिली थी। उन्होंने कहा कि जीवित शेरों को लाना संभव नहीं था लेकिन उनकी प्रतिकृति ऐसी तैयार की गई है मानों गिर में शेर हों
Published on:
26 Jun 2018 10:57 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
