अहमदाबाद Ahmedabad शहर के दक्षिण जोन में Isanpur इसनपुर क्षेत्र स्थित गेबनशाह पीर दरगाह से आकाश मेट्रो मेट्रोसिटी के टीपी रास्ता को खोलने के लिए मंगलवार को महानगरपालिका की ओर से कर्रवाई की गई। इस दौरान चार दुकानों समेत 39 construction demolished निर्माणों को तोड़ दिया गया। ये निर्माण 15000 वर्गफीट क्षेत्र में बने हुए थे। इसके अलावा 200 मीटर लंबी दीवार को भी गिराया गया। पुलिस के सहयोग से की गई इस कार्रवाई से 350 मीटर लंबा रास्ता भी खुल गया।
29 दुकान व 570 मीटर लंबी दीवार को तोड़ा
अहमदाबाद. शहर में विशाला से सरखेज हाईवे पर जुहापुरा चार रास्ता से मक्तमपुरा वार्ड ऑफिस तक टीपी रोड को खोलने के लिए मंगलवार को महानगरपालिका की ओर से कार्रवाई की गई। टीपी रोड को खोलने में अड़चन बनी 29 दुकान और 570 मीटर लंबी दीवार को तोड़ दिया गया। इससे ढाई हजार वर्ग फीट जगह खुली हो गई और 580 मीटर लंबा रास्ता खुल गया।