
निजी अस्पतालों में स्टाफ के लिए मनपा चलाएगी 25 वतानुकूलित बस
अहमदाबाद. शहर में कोरोना वायरस से उत्पन्न हालातों को लेकर शुक्रवार को अतिरिक्त मुख्य सुचिव एवं महानगरपालिका आयुक्त मुकेश कुमार की उपस्थिति में हुई बैठक में निजी अस्पतालों के स्टाफ के आवा-गमन के लिए महानगरपालिका २५ वातानुकूलित बसें चलाएगी। यह बसें किस रूट पर चलाई जाएंगी इसका निर्णय अहमदाबाद मेडिकल एसोसिएशन (एएमए) की ओर से किया जाएगा।
शहर के निजी अस्पताल एवं क्लीनिक शुरू किए जाने के आदेश को लेकर शुक्रवार को एएमए के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। जिसमें निर्णय किया गया है कि महानगरपालिका निजी अस्पतालों के स्टाफ के लिए २५ बसें एएमए के दिशा निर्देशों पर चलाएगी। बैठक में यह भी निर्णय किया गया कि निजी अस्पतालों के चिकित्सा कर्मियों को यदि कोरोना का संक्रमण लगेगा तो उनका उपचार उसी अस्पताल में किया जाएगा जहां एएमए के प्रतिनिधि कहेंगे। साथ ही महानगरपालिका संचालित एवं निजी अस्पतालों में कार्यरत किए गए कोविड सेंटर में चिकित्सा कर्मियों को संक्रमण लगने पर उन्हें अतिरिक्त सहायता राशि भी प्रदान की जाएगी। इसमें चिकित्सक को २५ हजार, नर्स स्टाफ को १५ हजार तथा अन्य कर्मी को १० हजार रुपए दिए जाएंगे।
Published on:
08 May 2020 09:54 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
