Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad:आप के एक नेता ने समर्थकों संग थामा कांग्रेस का दामन

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने पहनाया खेस

less than 1 minute read
Google source verification

gujarat pradesh Congress

आम आदमी पार्टी (आप) से मोहभंग होने के बाद पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष तथा दस्क्रोई विधानसभा सीटसे आप उम्मीदवार रहे किरण पटेल ने शुक्रवार को समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थाम लिया।अहमदाबाद के पालडी स्थित प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय में किरण पटेल को विधिवत पार्टी में शामिल किया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने किरण पटेल व उनके अन्य साथियों को खेस पहनाकर पार्टी में शामिल किया।

इस मौके पर गोहिल ने कहा कि राज्य में महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा संबंधित परेशानी व किसान भी विविध समस्याओं से ग्रस्त हैं। उनका कहना है कि राज्य के हित में सत्ता में परिवर्तन जरूरी है। इसी हित को ध्यान में रखकर विविध पार्टियों के नेता व अन्य सामाजिक संस्थाओं के लोग कांग्रेस में जुड़ रहे हैं।

हकीकत सामने आने के बाद लिया निर्णय

कांग्रेस में शामिल हुए किरण पटेल ने कहा कि प्रमाणिकता के साथ राजनीति में बदलाव आने की बात से पूर्व में आप से जुड़ा था। उन्होंने कहा कि जब आप में काम किया तो हकीकत सामने आई। आप की ओर से भाजपा को मदद की जाती है। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के पंकज पटेल, जगत शुक्ल, प्रवक्ता डॉ. मनीष दोशी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।