20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

Video …. अहमदाबाद: भारी बारिश के बीच दूसरे दिन भी जलमग्न रहे कई इलाके

-चांगोदर, साणंद, शेला के कई इलाकों से नहीं निकला बारिश का पानी

Google source verification

अहमदाबाद. शहर में शुक्रवार को हुई भारी बारिश के दूसरे दिन शनिवार को भी कई इलाकों में जमकर बारिश हुई। जिसके कारण कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति रही। शहर से सटे जिले के चांगोदर और साणंद जैसे शहरों में भी कई इलाकों में बारिश का पानी नहीं निकला। ऐसी ही स्थिति शहर के शेला गांव और बोपल के कुछ इलाकों में देखने को मिली।

अहमदाबाद महानगरपालिका के अनसार शनिवार सुबह छह बजे से शाम आठ बजे तक सबसे अधिक 50 मिलीमीटर (दो इंच) बारिश रामोल इलाके में हुई। ओढव में 42, चांदखेड़ा में 37, विराटनगर में 33, निकोल में 30, कठवाड़ा में 29, गोता में 28, मेम्को एवं कोतरपुर में 27, चांदलोडिया में 26, वटवा में 25, राणिप 24, मणिनगर में 21, रखियाल में 20 मिलीमीटर बारिश हो गई। इसके चलते शहर के अजीत मिल चार रास्ता, साबरमती डी केबिन इलाके में भी कई जगहों पर रोड पर पानी भरा रहा।

34 जगहों पर पानी भरने की शिकायत

मनपा के नियंत्रण कक्ष पर शनिवार को 34 जगहों पर पानी भरने की शिकायतें की गईं हैं। सबसे अधिक नौ उत्तर पश्चिम जोन में हैं। पश्चिम जोन में आठ, उत्तर जोन आठ, दक्षिण पश्चि जोन में छह, पूर्व जोन में दो और मध्यजोन में एक जगह पर पानी भरा गया। इस दौरान दक्षिण जोन में एक जगह पर सडक़ धंसने के कारण बडा गड्ढा भी हो गया।

छह जर्जरित मकानों की पुष्टि

महानगरपालिका के अनुसार शहर में शुक्रवार को छह जर्जरित मकानों की पुष्टि हुई है। इनमें उत्तर पश्चिम और मध्य जोन दो-दो तथा दक्षिण और पश्चिम जोन में एक-एक मकान भयजनक स्थिति में हैं।