29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad: बापूनगर के भीड़भंजन मार्केट में व्यापारियों का हल्लाबोल, पे एंड पार्किंग बनाए जाने का विरोध

Ahmedabad: Bhidbhanjan market traders protest against pay and parking -200 से ज्यादा व्यापारियों ने बंद रखी दुकानें, पे एंड पार्किंग को खत्म करने की मांग

2 min read
Google source verification
Ahmedabad: बापूनगर के भीड़भंजन मार्केट में व्यापारियों का हल्लाबोल, पे एंड पार्किंग बनाए जाने का विरोध

Ahmedabad: बापूनगर के भीड़भंजन मार्केट में व्यापारियों का हल्लाबोल, पे एंड पार्किंग बनाए जाने का विरोध

Ahmedabad. शहर के बापूनगर इलाके के भीड़भंजन मार्केट में व्यापारियों ने शनिवार सुबह हल्लाबोल किया। उन्होंने विरोध के रूप में अपनी दुकानें भी बंद रखीं। करीब 200 व्यापारियों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध दर्शाया। सभी व्यापारी अहमदाबाद महानगर पालिका की ओर से टेंडर आमंत्रित कर बाजार में पे एंड पार्किंग बनाए जाने के चलते नाराज हैं। वे इसका विरोध कर रहे हैं। उनकी मांग है कि पे एंड पार्किंग की नीति को तत्काल रद्द किया जाए। व्यापारियों के विरोध और प्रदर्शन को देखते हुए स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।बापूनगर वार्ड के पार्षद अश्विन पेथानी ने संवाददाताओं को बताया कि अहमदाबाद महानगर पालिका के उत्तर जोन की ओर से जब बापूनगर के भीड़भंजन बाजार वाले मार्ग पर पे एंड पार्किंग का टेंडर जारी करने का निर्णय किया तो उन्होंने अधिकारियों के समक्ष इसका विरोध किया था। उन्होंने कहा कि यह इलाके का सबसे व्यस्ततम रोड है। शाम के समय यहां बाजार लगता है जिससे बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ रहती है और ट्रैफिक की स्थिति रहती है। ऐसे में यदि पे एंड पार्किंग का ठेका दिया जाएगा तो यहां ट्रैफिक की समस्या और विकट होगी और व्यापारी व ग्राहकों का विरोध भी सहन करना पड़ेगा। लेकिन उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया गया। एक व्यापारी भावेश पटेल ने कहा कि इस मामले में व्यापारियों से महानगर पालिका ने पहले कोई बातचीत नहीं की। व्यापारियों को विश्वास में लिए बिना ही यह निर्णय किया है। हमारा पे एंड पार्किंग को लेकर कड़ा विरोध है। इसे वापस लिया जाए।

आसपास नहीं है वाहन पार्किंग की कोई व्यवस्था

व्यापारियों का कहना है कि यहां सालों से बड़ा मार्केट लगता है। ट्रैफिक की स्थिति तो रहती है। यहां व्यापारी दुकान का किराया देते हैं। लेकिन उनके लिए वाहन पार्क करने की कोई व्यवस्था नहीं है। अब यदि उन्हें अपनी दुकान के सामने खुद का वाहन पार्क करने के लिए भी पैसे चुकानें पड़ें तो यह कहां तक जायज है। बाजार के आसपास महानगर पालिका की ओर से कोई ऐसी जगह भी नहीं है, जहां पर वाहनों को पार्क किया जा सके। पे एंड पार्किंग बनाने का निर्णय अनुचित है। इसे तत्काल वापस लिया जाना चाहिए।

दुकानों के आगे बनाए पीले पट्टे

व्यापारियों का कहना है कि पे एंड पार्किंग का ठेका दे दिया गया है। जिससे दुकानों के आगे पीला पट्टा बनाया गया है। पीले पट्टे के अंदर भी वाहन पार्क करने पर उन्हें रुपए चुकाने पड़ रहे हैं। ठेकेदार ने वसूली शुरू की है।

Story Loader