22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावन में एएमटीएस बसों से 57 हजार लोगों ने किए मंदिरों के दर्शन

Ahmedabad city, AMC, AMTS, bus service, savan, temple darshan -दौड़ाई गईं 1424 विशेष बसें, 9 अगस्त से की थी धार्मिक पर्यटन सेवा की शुरुआत

less than 1 minute read
Google source verification
सावन में एएमटीएस बसों से 57 हजार लोगों ने किए मंदिरों के दर्शन

सावन में एएमटीएस बसों से 57 हजार लोगों ने किए मंदिरों के दर्शन

अहमदाबाद. कोरोना महामारी के चलते शहर में ज्यादातर धार्मिक स्थल भी बंद रहे थे। लोग भी घरों में कैद थे। शहर में कोरोना का संक्रमण काबू में आया और सावन महीने की शुरुआत हुई तो अहमदाबाद महानगर पालिका की अहमदाबाद म्युनिसिपल ट्रांसपोर्ट सर्विस (एएमटीएस) समिति ने बस सेवा के जरिए लोगों को शहर के प्रमुख मंदिरों के दर्शनों का लाभ दिलाने के लिए धार्मिक पर्यटन योजना शुरू की। ताकि वे सुरक्षित और आसानी से मंदिरों के दर्शन कर सकें।
सावन महीने के चलते 9 अगस्त से शुरू की गई इस योजना के तहत शहर में एक महीने के दौरान 57 हजार से ज्यादा लोगों ने शहर के प्रमुख मंदिरों के दर्शन किए। इसके लिए एएमटीएस की ओर से 1424 बसें दौड़ाईं। जिनमें 9 अगस्त से छह सितंबर के दौरान 57 हजार 4597 लोगों ने सफर किया और मंदिर दर्शन का लाभ लिया।
एएमटीएस समिति के अध्यक्ष वल्लभ पटेल ने बताया कि इस योजना के चलते जहां लोगों को बेहतर तरीके से उनके घर के पास से बस सेवा का लाभ मिला। वहीं एएमटीएस को 34.49 लाख रुपए की आय भी हुई। इस योजना के तहत शहर के विभिन्न इलाकों से विशेष रूप से बसें चलाई गईं। कई संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने भी इस योजना के तहत बसों की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई थी।