22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad : नरोडा में 235 करोड़ के खर्च से बनेगा शहर का सबसे बड़ा फ्लायओवर ब्रिज

107 करोड़ के खर्च से वाडज में वाडज में चार लैन ब्रिज और अंडरपास

less than 1 minute read
Google source verification
Ahmedabad : नरोडा में 235 करोड़ के खर्च से बनेगा शहर का सबसे बड़ा फ्लायओवर ब्रिज

Ahmedabad : नरोडा में 235 करोड़ के खर्च से बनेगा शहर का सबसे बड़ा फ्लायओवर ब्रिज

अहमदाबाद. शहर के नरोडा में तीन जंक्शनों को जोडकऱ अहमदाबाद शहर का सबसे बड़ा फ्लायओवरब्रिज बनाया जाएगा। इसकी लागत 235 करोड़ रुपए आएगी। इसके अलावा वाडज जंक्शन के ऊपर चार लैन फ्लायओवर ब्रिज तथा दो लैन अंडरपास के लिए 107 करोड़ खर्च होंगे।
अहमदाबाद महानगरपालिका के महापौर किरीट परमार समिति के चेयरमैन हितेश बारोट एवं अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में गुरुवार को आयोजित बैठक में कई कार्यों पर मुहर लगाई गई। नरोडा और वाडज फ्लायओवर ब्रिज के अलावा इस बैठक में अन्य कई कार्य मंजूर किए गए। इनमें फायर एंड इमरजेंसी विभाग के लिए 10 हजार लीटर क्षमता की फायर फाइटिंग फॉर्म खरीदने के लिए 29 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। शहर में जलापूर्ति और सीवरेज संबंधित उपकरणों के लिए 81.96 करोड़ के कार्यों को मंजूरी दी गई है। रोड एवं बिल्डिंग कमेटी के विविध कार्यों के लिए 4.07 करोड़ रुपए मंजूर किए। मनपा संचालित एल.जी. अस्पताल और शारदाबेन अस्पताल में पेथोलॉजी विभाग संबंधित सुविधाओं के लिए 72 लाख रुपए मंजूर किए हैं।