अहमदाबाद Ahmedabad शहर के शाहीबाग क्षेत्र स्थित सिविल अस्पताल रोड Civil hospital Road पर बलिया लीमडी चार रास्ता के निकट एकाएक हुए गड्ढे में एक रिक्शा का अगला पहिया धंस गया। इस हादसे में एक रिक्शा सवार एक यात्री घायल भी हो गया है। आमतौर पर बारिश के दिनों में इस तरह के गड्ढे होने की आशंका होती है लेकिन ये सर्दियों में भी नहीं रुक रहे हैं।