26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेघरों को पक्के व सुविधायुक्त आवास मुहैया कराने को सरकार कटिबद्ध: मुख्यमंत्री

Ahmedabad, CM, home, PM awas yojana, Unjha, Gujarat, e inauguration -प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गुजरात ने बनाए 4 लाख आवास, उप मुख्यमंत्री की मौजूदगी महेसाणा के ऊंझा में 360 आवासों का मुख्यमंत्री ने किया ई-लोकार्पण

2 min read
Google source verification
बेघरों को पक्के व सुविधायुक्त आवास मुहैया कराने को सरकार कटिबद्ध: मुख्यमंत्री

बेघरों को पक्के व सुविधायुक्त आवास मुहैया कराने को सरकार कटिबद्ध: मुख्यमंत्री,बेघरों को पक्के व सुविधायुक्त आवास मुहैया कराने को सरकार कटिबद्ध: मुख्यमंत्री,बेघरों को पक्के व सुविधायुक्त आवास मुहैया कराने को सरकार कटिबद्ध: मुख्यमंत्री

अहमदाबाद. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल की उपस्थिति में महेसाणा जिले की ऊंझा नगरपालिका द्वारा राम नगर में निर्मित 360 आवासों का गुरुवार को गांधीनगर से ई-लोकार्पण किया।
उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना की महामारी के दौरान भी जनहित के कार्य किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संकल्प किया है कि वर्ष 2020 तक सभी लोगों के पास खुद का घर हो, उस दिशा में ठोस कार्य करते हुए राज्य सरकार ने 4 लाख घरों का निर्माण पूरा कर लिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बेघरों को पक्के और सुविधा युक्त आवास मुहैया कराने को सरकार कटिबद्ध है। प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ऐसे आवासों का निर्माण कर जरूरतमंद नागरिकों के लिए छत का निर्माण किया है।
योजना के अंतर्गत आवास प्राप्त करने वाले परिवारों को शुभकामनाएं देते हुए रूपाणी ने कहा कि सरकार की आवास योजनायों के चलते लोगों का अपने घर का सपना पूरा होने लगा है। सरकार द्वारा निर्मित आवासों में गटर, पानी, बिजली, सड़क और सफाई जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
उप मुख्यमंत्री नितिनभाई पटेल ने कहा कि सरकार गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को ध्यान में रखकर आवास योजनाओं के जरिए घरों का निर्माण कर रही है। महेसाणा जिले के ऊंझा में सुविधा युक्त घर लाभार्थियों को कम मूल्य पर उपलब्ध कराने के लिए नगर पालिका द्वारा किया गया कार्य बधाई के पात्र है।
ऊंझा नगरपालिका द्वारा शहर के राम नगर इलाके में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत टीपी-07 फाइनल प्लॉट नं-270 में 360 आवासों का निर्माण किया गया है। 17,408.11 वर्ग मीटर क्षेत्र में 30.60 करोड़ रुपए की लागत से 360 ईडब्ल्यूएस-2 आवासों का निर्माण किया गया है।
जिला कलक्टर एचके पटेल ने स्वागत भाषण में सरकार की आवास योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम में सांसद शारदाबेन पटेल, राज्यसभा सांसद जुगलसिंह लोखंडवाला, स्थानीय विधायक डॉ. आशाबेन पटेल, जिले के अग्रणी नितिनभाई पटेल, जिला विकास अधिकारी एम.वाय. दक्षिणी, जिला ग्राम विकास एजेंसी निदेशक मेहुल दवे, नपा अध्यक्ष मणिलाल पटेल, उपाध्यक्ष पीनलबेन, निर्माण समिति चेयरमैन मनुभाई पटेल, एपीएमसी चेयरमैन दिनेशभाई सहित कई अधिकारी, पदाधिकारी और लाभार्थियों ने मौजूद रहकर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कार्यक्रम को देखा।

आवासों में हैं ये सुविधाएं...
इन आवासों में दो बेड रूम, एक हॉल, रसोई, शौचालय, बाथरुम और गैलरी जैसी सुविधाएं हैं। इसके अलावा परिसर में बिजली, पानी, भूमिगत गटर की व्यवस्था, पार्किंग, स्ट्रीट लाइट, सीसी रोड, आंगनवाड़ी, बगीचा, चारदीवारी, पंप रूम सहित तमाम बुनियादी सुविधाओं से लैस आवासों का निर्माण किया गया है।