22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad: कोल्ड स्टोरेजों में रखे साढ़े पांच हजार किलो मावा समेत 1.82 करोड़ के खाद्य पदार्थ सीज

नमूने लेकर जांच को भेजे

less than 1 minute read
Google source verification
Ahmedabad: कोल्ड स्टोरेजों में रखे साढ़े पांच हजार किलो मावा समेत 1.82 करोड़ के खाद्य पदार्थ सीज

Ahmedabad: कोल्ड स्टोरेजों में रखे साढ़े पांच हजार किलो मावा समेत 1.82 करोड़ के खाद्य पदार्थ सीज

अहमदाबाद महानगरपालिका के फूड डिपार्टमेंट की टीम ने शहर के विविध भागों में कोल्ड स्टोरेजों में रखे साढ़े पांच हजार किलो से अधिक मावा समेत 1.82 करोड़ रुपए कीमत के खाद्य पदार्थों को सीज किया है। सीज की गईं वस्तुओं के नमूने लेकर जांच को भेज दिए गए हैं।

आगामी त्योहारों के मद्देनजर मावे जैसी खाद्य वस्तुओं का संग्रह बढ़ गया है। लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर मनपा के फूड डिपार्टमेंट की ओर से कोल्ड स्टोरेजों में जांच शुरू कर दी गई है। जिसके अंतर्गत एक कोल्ड स्टोरेज से मिठाई बनाने के लिए रखे 1474 किलो मावे में से नमूने लेकर जांच को भेजे गए। इसकी कीमत 3.68 लाख रुपए से ज्यादा है। मिठाई बनाने के लिए ही रखे 3474 किलो मावे से भी नमूने लिए गए हैं और मावा को सीज किया है। इसकी कीमत नौ लाख रुपए से अधिक है। इसके अलावा सवा तीन लाख रुपए कीमत के मीठे मावे के नमूने लेकर जांच को भेजे गए हैं। अन्य एक कोल्ड स्टोरेज में मिली 64 हजार किलो मिडियम फेट क्रीम से नमूने लेकर जांच को भेजे गए हैं। इस क्रीम को भी सीज किया गया है, जिसकी कीमत 1.62 करोड़ के आसपास बताई गई है।

मनपा के फूड डिपार्टमेंट के अनुसार शहर में कोल्ड स्टोरेजों से एक ही दिन में 72437 किलो खाद्य पदार्थों से नमूने लेकर सीज किया गया है।