
Ahmedabad: वसूली को लेकर कहासुनी में युवक की हत्या का खुलासा, तीन गिरफ्तार
Ahmedabad. शहर के सरखेज थाना इलाके में सनाथल ब्रिज के पास पांच महीने पहले 24 अप्रेल को मिले पप्पू निसाद (35) नाम के युवक के शव के मामले की गुत्थी क्राइम ब्रांच ने सुलझाने का दावा किया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, दो अभी भी फरार हैं। जांच में सामने आया कि ब्रिज के पास देह व्यापार करने वाली कुछ महिलाओं के पास से वसूली के मामले में मृतक और आरोपियों की कहासुनी हुई थी, जिसमें पप्पू की हत्या कर दी गई। पकड़े गए तीन आरोपियों में चांगोदर सनाथल गांव निवासी अरविंद उर्फ अन्नो ठाकोर (20), बेचर ठाकोर (20) और चांदखेडा श्मशान के पास रहने वाला दिव्यांशु उर्फ देवो चौहान (20) शामिल हैं। क्राइम ब्रांच के अनुसार सनाथल ब्रिज के पास कुछ महिलाएं अवैध रूप से देह व्यापार का धंधा करती हैं। इसका पता चलने पर दिव्यांशु और उसका मित्र जिगर चौहान उन महिलाओं को देह व्यापार करने देने के लिए पैसों की वूसली करते थे। इसका पता पप्पू को भी चल गया, जिससे वह भी महिलाओं से वैसों की वसूली करने लगा। यह बात कुछ दिन बाद जिगर को चली, जिससे 23 अप्रेल की रात को जिगर और दिव्यांशु ने सनाथल ब्रिज के पास से गुजरते समय पप्पू को किसी से झगड़ा करते हुए देखा। इस पर ये दोनों भी उसके पास गए और पैसों के मामले में उससे झगड़ा करने लगे। इस दौरान बेचर भी वहां आ गया। उसने भी पप्पू की पिटाई की। इसके बाद जिगर और दिव्यांशु पप्पू को दुपहिया वाहन पर बिठाकर पेट्रोल पंप के पीछे ले गए जहां लकड़ी, डंडों से उसकी फिर पिटाई की। इस दौरान अरविंद, बेचर और शंभू भी वहां पहुंचे। इन तीनों ने भी उसे पीटा। फिर अरविंद की ऑटो रिक्शा में उसे बिठाकर सनाथल ब्रिज के पास फेंककर फरार हो गए। जिस पर पप्पू की मौत हो गई थी। इस मामले में सनाथल गांव निवासी जिगर चौहान, शंभू परमार नाम के आरोपी फरार हैं।
Published on:
30 Sept 2023 10:14 pm

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
