
Ahmedabad: 13 साल पहले झाडि़यों से मिले शव की गुत्थी सुलझी, हत्या के आरोप में चार गिरफ्तार
Ahmedabad. जिले के कोठ थाना इलाके में वटामण से धोलेरा जाने वाले मार्ग पर मोटी बोरू गांव के पास झाडि़यों से 13 साल पहले 2010 में मिले एक अज्ञात युवक के शव मामले की गुत्थी को क्राइम ब्रांच ने सुलझाने का दावा किया है। इस मामले में मुख्य आरोपी सहित चार आरोपियों को पकड़ा है। हत्या में उपयोग में ली गई कार को भी बरामद कर जप्त कर लिया है। इस बाबत अहमदाबाद जिले के कोठ थाने में हत्या और वडोदरा के मकरपुरा थाने में युवक के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज है। मृतक की शिनाख्त वडोदरा निवासी ब्रिजेश सरोज उर्फ टेलर (30) के रूप में की गई है।पकड़े गए आरोपियों में मूल पंजाब हाल वडोदरा के तरसाली रिंगरोड स्थित भाईलाल पार्क निवासी सुखदेव सिंह उर्फ सुखा सोहल(54), मूल राजस्थान के झुंझुनू जिले की मुकुंदगढ़ तहसील के मुकुंदगढ़ गांव निवासी हाल अहमदाबाद में जमालपुर जुलेखा बिल्डिंग निवासी मो.उमर उर्फ डाक्टर कुरेशी (42), राजस्थान की मुकुंदगढ़ तहसील के नवलगढ़ के मूल निवासी हाल जमालपुर बागे खतीजा रहनेवाला अब्दुल गफार कुरेशी (40) तथा दाणीलीमडा निवासी फिरोज शेख (43) शामिल हैं।
25 तोला सोना लेकर भाग गई थी पत्नी, बिचौलिए पर थी शंका
आरोपियों की पूछताछ में सुखदेवसिंह ने कबूला कि वर्ष 2007 में उसने उत्तरप्रदेश के अनायतपुर गांव की रहने वाली सुनीता पासी नाम की महिला के साथ कोर्ट मैरिज किया था। यह विवाह इसी गांव के निवासी ब्रिजेश सरोज उर्फ टेलर की मध्यस्थी से किया था। विवाह के बाद एक बेटा भी हुआ। डेढ़ साल के बाद एक दिन खाना न बनाने की बात पर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ। जिसके दूसरे दिन सुनीता पुत्र और 25 तोला सोना, 2.65 लाख रुपए नकदी लेकर फरार हो गई। ब्रिजेश से बात करने पर उसने इस बारे में कोई जानकारी न होने और कुछ कर पाने से इनकार कर दिया। सुखदेव को ब्रिजेश पर शंका थी। जिससे उसने ब्रिजेश को डराने के लिए अपने इन मित्रों के साथ मिलकर ब्रिजेश को वडोदरा स्थित अपनी गैरेज में बुलाया। वहां उसकी पिटाई की और फिर सभी की मदद से उसे कार में बिठाकर वटामण-धोलेरा रोड पर मोटी बोरू गांव के पास झाडि़यों में ले गए। जहां सुखदेव ने उसकी तीक्क्ष्ण हथियार से वार कर हत्या कर दी। शव वहीं फेंक दिया। कार को भरुच से झगडि़या जाने वाले मार्ग पर झाडि़यों में खड़ा कर दिया। इस कार को एसजी हाईवे गुरुद्वारा के पास से चुराया था। क्राइम ब्रांच ने भरुच से कार को बरामद कर लिया है। सुखदेव इससे पहले भी 8 मामलों में पकड़ा जा चुका है।
Published on:
01 Apr 2023 10:00 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
