24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान दहशत फैलाने को वायरल किए थे धमकी भरे मैसेज

Ahemdabad Cyber crime branch arrested two accused -मध्यप्रदेश से हिरासत में लिए गए दो युवकों को किया गिरफ्तार-पन्नू से संबंध और ऐसा करने के लिए किसने पैसे दिए उसकी जांच है जारी

2 min read
Google source verification
Ahmedabad: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान दहशत फैलाने को वायरल किए थे धमकी भरे मैसेज

Ahmedabad: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान दहशत फैलाने को वायरल किए थे धमकी भरे मैसेज

Ahmedabad . भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 मार्च से शहर के मोटेरा इलाके में स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैच में गड़बड़ी फैलाने का मैसेज वायरल करने के पीछे आरोपियों का उद्देश्य दहशत फैलाना था। आरोपियों ने सोशल मीडिया एकाउंट्स के जरिए ही नहीं बल्कि गुजरात के कई लोगों को उनके मोबाइल फोन पर भी रिकॉर्डेड मैसेज भेजे थे।यह बात अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) प्रेमवीर सिंह ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कही। उन्होंने बताया कि लोगों में दहशत का वातावरण पैदा करने का उद्देश्य था। पकड़े गए आरोपियों में राहुल द्विवेदी (31) और नरेन्द्र कुशवाह (30) शामिल हैं। दोनों ही मध्यप्रदेश के सतना जिले की उचेहरा तहसील के कुशली गांव के रहने वाले हैं। राहुल 12वीं अनुत्तीर्ण है, जबकि नरेन्द्र आठवीं अनुत्तीर्ण है। राहुल टेक्निकली जानकार है।

प्राथमिक जांच में सामने आया कि सिक्ख फोर जस्टिस के नाम से प्री-रिकॉर्डेड धमकी भरे मैसेज को सोशल मीडिया और फोन के जरिए इन दोनों ही ने सिम बॉक्स टेक्नोलॉजी की मदद से सतना और रीवा जिले में अलग-अलग जगह किराए पर लिए मकान में शुरू किए फर्जी टेलीकॉम एक्सचेंज से भेजे थे। कुछ ट्वीट भी किए गए थे। सिक्ख फॉर जस्टिस को भारत सरकार की ओर से 2019 में आतंकी संगठन घोषित किया जा चुका है। 2020 में गुरपतवंत सिंह पन्नू को आतंकवादी घोषित किया जा चुका है। इस संगठन से इन दोनों के संपर्क और संगठन के नाम से रिकॉर्डेड मैसेज भेजने के पीछे किसने पैसे दिए उसकी जांच की जा रही है।

एक साल से चला रहे थे अवैध टेलीफोन एक्सचेंजसिंह ने बताया कि आरोपी करीब 1 साल से सतना व रीवा में अवैध तरीके से फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज चला रहे थे। इनके पास से 11 सिम बॉक्स मशीन जप्त की हैं। ये मशीनें इन्हें मोसीन नाम के व्यक्ति ने अप्रेल 2020 से मार्च 2023 के दौरान दी थीं। आरोपियों ने अब तक 1100 से ज्यादा सिमकार्ड का उपयोग किया है।