अहमदाबाद. अंबाजी में मोहनथाल के प्रसाद बनाने वाले कैटरर्स से मिले मिलावटी घी के बाद बुधवार को अहमदाबाद के माधुपुरा में खाद्य एवं औषध विभाग की कार्रवाई की गई। अंबाजी में प्रसाद तैयार करने वाले कैटरर्स को अहमदाबाद की फर्म की ओर से घी दिया गया था। ऐसे में अहमदाबाद की एक फर्म गोदाम और दुकान सील कर दिया गया। यहां से सात सौ किलो घी मिला था।
अहमदाबाद महानगरपालिका में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. भाविन जोशी के मार्गदर्शन में शहर के मध्य जोन के माधुपुरा, कालूपुर घी बाजार समेत विविध जगहों पर जांच की गई। इस दौरान कुल 17 इकाइयों की जांच करने पर 13 इकाइयों से खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच को भेजे गए। इनमें से तीन इकाइयों को नोटिस भी जारी किए गए। इन इकाइयों से मिले शंकास्पद 700 किलो से अधिक घी को बेचने से रोका गया। स्थगित किए गए घी की कीमत लगभग सात लाख रुपए बताई गई है।
मनपा के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली दरवाजा के निकट जूना माधुपुरा क्षेत्र स्थित नीलकंठ ट्रेडर्स और माधुपुरा चौक के निकट नीलकंठ ट्रेडर्स के गोदाम को सील किया गया है। जिन तीन नमूनों को जांच के लिए भेजा है उसके परिणाम के बाद कार्रवाई की जाएगी।