26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद में दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बसें

एएमटीएस के प्रबंधक आर्जव शाह की ओर से मंगलवार को एएमटीएस का वर्ष 2024-25 का 641 करोड़ रुपए का ड्राफ्ट बजट पेश किया, जिसमें इस योजना सहित कई नई घोषणाएं की गई हैं। पिछले वर्ष 559.50 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया था। एएमटीएस का कर्ज बढकऱ 4223 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।

2 min read
Google source verification
अहमदाबाद में दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बसें

अहमदाबाद में दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बसें,अहमदाबाद में दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बसें,अहमदाबाद में दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बसें,अहमदाबाद में दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बसें,अहमदाबाद में दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बसें

अहमदाबाद म्युनिसिपल ट्रांसपोर्ट सर्विस (एएमटीएस) की ओर से शहर में जल्द ही इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बसें चलाई जाएंगी। पहले चरण में सात डबल डेकर बसें दौड़ाने की योजना है। पहली बस बुधवार को शहर में दौड़ सकती है। इसकी घोषणा मंगलवार को एएमटीएस की ओर से की गई।

एएमटीएस के प्रबंधक आर्जव शाह की ओर से मंगलवार को एएमटीएस का वर्ष 2024-25 का 641 करोड़ रुपए का ड्राफ्ट बजट पेश किया, जिसमें इस योजना सहित कई नई घोषणाएं की गई हैं। पिछले वर्ष 559.50 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया था। एएमटीएस का कर्ज बढकऱ 4223 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।

शाह ने कहा कि शहर के ज्यादा आय वाले बस रूटों के लिए डबल डेकर बस चलाई जाएंगी। पहले चरण की सात बसें 15 वें वित्त आयोग के अनुदान से लाने का प्रावधान है। एक बस तो बुधवार तक अहमदाबाद में आ जाएगी और उसे शुरू भी कर दिया जाएगा। डेड किलोमीटर को कम करने के लिए शहर के सभी जोनों में प्लॉट लेकर डिपो या टर्मिनस बनाए जाएंगे।

सभी टर्मिनस पर क्यूआर कोड, पीआईएस की सुविधासभी टर्मिनसों पर यात्रियों को बसों के बारे में जानकारी देने के लिए पैसेंजर इन्फोर्मेशन सिस्टम (पीआईएस) की व्यवस्था होगी। इतना ही नहीं यात्रियों को बस रूटों की जानकारी देने के लिए डेकोरेटिव स्टेंडों और टर्मिनसों पर क्यूआर कोड की व्यवस्था की जाएगी, जिससे यात्रियों को तमाम रूटों के बारे में जानकारी मिल सकेगी।

मेमनगर, अखबारनगर, आरटीओ पर बनेंगे मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब

इस बजट में नागरिकों को एएमटीएस, बीआरटीएस और मेट्रो कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए मेमनगर, अखबारनगर और आरटीओ डिपो में मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनाने की घोषणा की गई है।येे ऐसे हब होंगे जहां से एएमटीएस, बीआरटीएस व मेट्रो कनेक्टिविटी होगी। यानि तीनों सुविधाएं मिलेंगी।

एसपी रिंग रोड पर 42 किलोमीटर तक दौड़ेंगी बसें, बढ़ेंगे यात्री

डबल डेकर बस के दूसरे चरण में सरदार पटेल रिंग रोड पर 42 किलोमीटर तक एएमटीएस बसें चलाने की योजना है। हाल में प्रतिदिन 4.30 लाख यात्री एएमटीएस की बसों में यात्रा करते हैं। आगामी समय में यह संख्या बढकऱ लगभग छह लाख हो सकती है। अभी शहर में 139 रूटों पर बसें चलती हैं। नए 11 रूटों पर बस चलाने की योजना तैयार की गई है। शहर में प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए इलेक्ट्रिक बसों पर जोर दिया जाएगा। शहर में डीजल से चलने वाली सभी बसों को बंद कर दिया गया है। सीएनजी के अलावा अब इलेक्ट्रिक बस दौड़ाई जाएंगी।

1020 बसें दौड़ेंगी रूटों पर

अहमदाबाद शहर में हाल में एएमटीएस की 1052 बसें हैं, इनमें से 1020 को सडक़ पर दौड़ाने की योजना है। इनमें 895 बसें निजी ऑपरेटर चलाते हैं, जबकि 125 बसें मनपा की हैं।

एएमटीएस की बसों में मुफ्त में सफर कर सकेंगे श्रमिक

बजट में की गई घोषणा के तहत राज्य सरकार की योजना के अनुसार श्रमयोगी कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों को किसी भी रूट की एएमटीएस बस में निशुल्क यात्रा का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए श्रमिकों को पास दिए जाएंगे। इसके अलावा सीनियर सिटीजन पास योजना के अंतर्गत 65 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को निशुल्क पास दिए जाते हैं। नेत्रहीन (दिव्यांगों) को भी निशुल्क पास दिए जाते हैं। मूकबधिर के लिए टिकट किराए का 50 फीसदी, शारीरिक रूप से दिव्यांगों को राहत दर पर यात्रा का लाभ मिलता है।