Ahmedabad. भगवान जगन्नाथ की 148वीं रथयात्रा की सुरभा में 23 हजार से ज्यादा सुरक्षा जवानों की तैनाती, 3500 सीसीटीवी कैमरे और पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक का इस्तेमाल किया गया था। ताकि भगदड़ से बचा जा सके और उसे रोका जा सके। इसके लिए 75 सरकारी और निजी ड्रोन का उपयोग किया गया साथ ही एंटी ड्रोन सिस्टम की भी तैनाती की गई थी। जगन्नाथ मंदिर पर एक गैर पंजीकृत ड्रोन के उड़ने पर उसे उतरने पर मजबूर किया गया। रथयात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के चलते पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी, पुलिस आयुक्त जीएस मलिक व अन्य अधिकारी दरियापुर और शाहपुर में पदयात्रा करते नजर आए।