11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अहमदाबाद को स्वच्छता सर्वेक्षण में वॉटर प्लस सर्टिफिकेट के साथ मिली 15वीं रेंक

गुजरात के दो शहर टॉप 20 में शामिल

less than 1 minute read
Google source verification
अहमदाबाद को स्वच्छता सर्वेक्षण में वॉटर प्लस सर्टिफिकेट के साथ मिली 15वीं रेंक

अहमदाबाद को स्वच्छता सर्वेक्षण में वॉटर प्लस सर्टिफिकेट के साथ मिली 15वीं रेंक

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की गुरुवार को घोषित की गई रेंकिंग में गुजरात के दो शहर टॉप 20 शहरों में शामिल हो गए। इनमें सूरत को पहली और अहमदाबाद को वॉटर प्लस सटिफिकेट के साथ 15वीं रेंक मिली है।

स्वच्छता भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत देश के शहरों के लिए हर वर्ष स्वच्छता को लेकर सर्वेक्षण किया जाता है। इस संबंध में गुरुवार को दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति की ओर से रेंकिंग और अवार्ड के संबंध में घोषणा की गई।स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में देश के 4477 शहरों ने भाग लिया। इनमें से गुजरात के दो शहर शीर्ष 20 में शामिल हुए। एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में अहमदाबाद शहर को 15वां स्थान मिला है। इस वर्ष वॉटर प्लस सर्टिफिकेट भी मिला है, जो पहले नहीं मिला था। गत वर्ष अहमदाबाद को 18वीं रेंकिंग मिली थी।

इस वर्ष सर्वेक्षण में 10 लाख से अधिक तथा 40 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी और रेंकिंग नहीं रखी गई थी। सभी शहरों को नेशनल लेवल पर ही रेंकिंग दी गई। अहमदाबाद महानगरपालिका के अनुसार अहमदाबाद शहर में गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अहमदाबाद की रेंकिंग में सुधार हुआ है। ऐसे प्रयास किए जाएंगे कि आगामी वर्ष में अहमदाबाद सबसे स्वच्छ शहर बने।