20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद के गोता एवं बोडकदेव में एक घंटे में ढाई इंच बारिश

कई जगहों पर भरा पानी

less than 1 minute read
Google source verification
अहमदाबाद के गोता एवं बोडकदेव में एक घंटे में ढाई इंच बारिश

अहमदाबाद के गोता एवं बोडकदेव में एक घंटे में ढाई इंच बारिश,अहमदाबाद के गोता एवं बोडकदेव में एक घंटे में ढाई इंच बारिश,अहमदाबाद के गोता एवं बोडकदेव में एक घंटे में ढाई इंच बारिश

अहमदाबाद. शहर में शनिवार को सुबह से ही उमसभरी गर्मी के बाद शाम को विविध क्षेत्रों में जोरदार बारिश हुई। सबसे अधिक गोता और बोडकदेव में 68 मिलीमीटर (ढाई इंच से अधिक) बारिश दर्ज की गई। पांच से छह बजे के बीच एक ही घंटे में दोनों जगहों पर 64 मिलीमीटर बारिश हो गई। जिसके कारण जगह-जगह पानी जमा हो गया। शहर के अन्य भागों में भी हल्की से लेकर डेढ़ इंच तक बारिश हुई।
अहमदाबाद शहर में शनिवार शाम को औसत 21 मिलीमीटर बारिश हुई। शाम पांच से छह बजे तक बोडकदेव में और गोता में ढाई इंच से अधिक बारिश हुई। इसके अलावा उस्मानपुरा में 30 मिलीमीटर, चांदखेड़ा में 37, सरखेज में 20, दाणीलीमडा में 19, दूधेश्वर में 36 मिलीमीटर व अन्य क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई। बारिश के कारण घाटलोडिया, चांदलोडिया, नारणपुरा, वापुर, बोडकदेव समेत विविध जगहों पर बारिश का पानी भी जमा हो गया।
मौसम की 15 इंच के करीब बारिश
अहमदाबाद शहर में शनिवार को हुई बारिश के साथ अब तक 374 मिलीमीटर (14.75) इंच पानी गिर गया। शहर में सबसे अधिक 446 मिलीमीटर मौसम की बारिश सरखेज में हो चुकी है। इसके अलावा चकुडिया क्षेत्र में 337, ओढव 344, विराटनगर 217 , टैगोर हॉल 379 , उस्मानपुरा 398 , चांदखेड़ा 301, राणिप 366, बोडकदेव 412, गोता 409, दाणीलीमडा 363 दूधेश्वर 442, मेम्को 319 , नरोडा 348, कोतरपुर 297 , मणिनगर 381 एवं वटवा क्षेत्र में 377 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।