
गुजरात: सरकारी भर्ती परीक्षाओं को बार-बार रद्द करने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
गुजरात में सरकारी भर्ती के लिए होने वाली परीक्षाओं को बार-बार रद्द किए जाने पर गुजरात प्रदेश कांग्रेस की ओर से सवाल उठाए गए हैं। आरोप लगाया है कि सरदार सरोवर जैसी महत्वपूर्ण योजना व अन्य कई विभागों में 45 फीसदी तक पद खाली हैं। बार-बार परीक्षाओं के रद्द होने से नौकरी की तैयारी करने वाले युवक-युवतियां भी परेशान हो उठे हैं। गुजरात लोकसेवा आयोग की ओर से वर्ष 2023 में घोषित परीक्षाओं में से कई को तय तिथि पर आयोजित नहीं किया गया है।
गुजरात प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. मनीष दोशी के अनुसार गुजरात लोक सेवा आयोग (जीपीएससी) की प्राथमिक परीक्षा बार-बार रद्द की जा रही है। गुजरात लोकसेवा आयोग की ओर से वर्ष 2023 में घोषित परीक्षाओं में से कई को तय तिथि पर आयोजित नहीं किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा करने से उन लोगों को काफी परेशानी होती है जो परीक्षा के लिए कड़ी तैयारी करते हैं।
Published on:
07 Dec 2023 10:51 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
