
Anand के 2500 रिक्शा चालक आर्थिक संकट में
आणंद. कोरोना वायरस के चलते पिछले ३९ दिनों से जारी लॉक डाउन के कारण आणंद के करीब २५०० रिक्शा चालक आर्थिक संकट में हैं। संकट से उबरने ेके लिए मदद की मांग की जा रही है। इस संबंध में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी एवं राज्यपाल को भी पत्र भेजा गया है।
गुजरात समेत देशभर में लॉक डाउन के चलते लोग किसी न किसी तरह से परेशान है। इससे रिक्शा चालक भी अछूते नहीं हैं। रिक्शा भी बंद हालत में हैं। आणंद शहर एवं जिले में लगभग २५०० लोग रिक्शा चलाकर अपने परिवारों का भरण पोषण करते हैं। इतना ही नहीं इनमें से ६० फीसदी लोग परिवार का गुजरा करने के अलावा रिक्शा की किस्त भी चुकाते हैं। अब लॉक डाउन के कारण यह आमदनी नहीं हो पा रही है जिससे वे आर्थिक संकट में नजर आ रहे हैं। इन रिक्शा चालकों की मांग है कि अन्य राज्यों की तरह गुजरात में भी रिक्शा चालकों को आर्थिक मदद दी जाए। इस संबंध में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी एवं राज्यपाल को भी पत्र भेजा गया है।
Published on:
01 May 2020 11:21 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
