अहमदाबाद. शहर में भटकते मवेशियों के उपद्रव को रोकने के लिए महानगरपालिका की पशु उपद्रव नियंत्रण विभाग (सीएनसीडी) की टीम ने शुक्रवार को शहर के हाटकेश्वर, खोखरा, रामराज्यनगर समेत विविध इलाकों से 88 मवेशियों को पकड़ा है।
सीएनसीडी विभाग के अनुसार मणिनगर, इसनपुर, विराटनगर, ठक्करनगर, वटवा, घोडासर, रबारी कॉलोनी, नरोडा अमराईवाडी, नोबलनगर सैजपुर, लांभा, वस्त्राल, खोडियारनगर, कुबेरनगर, नवरंगपुरा, चाणक्यपुरी, सेटेलाइट समेत विविध जगहों पर कार्रवाई की गई। सबसे अधिक 24-24 मवेशियों को दक्षिण और पूर्व जोन से पकड़ा गया। जबकि उत्तर जोन से 14, उत्तर पश्चिम जोन से 10, पश्चिम जोन से आठ, दक्षिण पश्चिम जोन से छह तथा मध्यजोन से दो मवेशियों को पकड़ा गया। इससे पूर्व गुरुवार को भी सीएनसीडी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 136 मवेशियों को पकड़ा था।