21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad: इमारतों में लगी आग को फैलने से रोकेंगे स्थानीय, फायर अधिकारी सिखा रहे गुर

Ahmedabad: high rise building residents getting fire fighting training -ऑर्किड ग्रीन आगजनी का असर, हर रविवार को दिया जा रहा प्रशिक्षण, अब तक 200 जगहों पर कार्यक्रम-फायरकर्मियों को भी दिया जा रहा प्रशिक्षण, फायरब्रिगेड कंट्रोलरूम भी हो रहा अपग्रेड

2 min read
Google source verification
Ahmedabad: इमारतों में लगी आग को फैलने से रोकेंगे स्थानीय, फायर अधिकारी सिखा रहे गुर

Ahmedabad: इमारतों में लगी आग को फैलने से रोकेंगे स्थानीय, फायर अधिकारी सिखा रहे गुर

Ahmedabad. शहर में 7 जनवरी को ऑर्किड ग्रीन आवासीय स्कीम की एक इमारत में लगी आग में किशोरी की मौत की घटना के बाद अहमदाबाद फायरब्रिगेड भी हरकत में आई है। दमकल कर्मचारियों को फायर उपकरण को दक्षता से संचालित करने, फायर फाइटिंग तथा तत्काल मदद का प्रशिक्षण देना शुरू किया है वहीं शहर की आवासीय इमारतों के लोगों को भी फायर फाइटिंग के गुर सिखाए जा रहे हैं। अहमदाबाद दमकल विभाग के प्रभारी अतिरिक्त मुख्य दमकल अधिकारी मिथुन मिस्त्री ने बताया कि बीते डेढ़ महीने से हर रविवार को शहर के सभी 17 फायर स्टेशनों के अधिकारियों की ओर से ऐसे शिविर लगाए जा रहे हैं। अब तक करीब 200 आवासीय इमारतों के 500 से ज्यादा टावर के लोगों को आग बुझाने और उसे बढ़ने से रोकने के गुर सिखाए जा चुके हैं।

डिवीजनल फायर स्टेशन ऑफिसर ओम जाड़ेजा ने बताया कि फायर कंट्रोलरूम को अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्ज करने के साथ कर्मचारियों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है। वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाने और उसे कंट्रोलरूम से जोड़ा जा रहा है।

स्थानीय सबसे बड़े मददगार, उपकरण का उपयोग जरूरीमिस्त्री ने बताया कि शहर की ज्यादातर इमारतों में फायर सेफ्टी सिस्टम है। लेकिन लोग उसका उपयोग करना नहीं जानते हैं। कहीं आग लगती है तो उसका उपयोग कर उसे फैलने से रोकने में स्थानीय लोग सबसे ज्यादा मददगार साबित हो सकते हैं। फायर ब्रिगेड पहुंचे उससे पहले वे प्राथमिक काम कर सकते हैं। आग लगने पर जरूरी कदम, बचाव के गुर सिखा रहे हैं।

गोता, बोपल, साइंससिटी में फायर चौकी

मिस्त्री ने बताया कि गोता, बोपल और साइंस सिटी इलाके में नई फायर चौकी बनाई जा रही है। अप्रेल महीने तक फायरब्रिगेड को 20 हजार, 8 हजार लीटर के 6-6 वॉटर ब्राउजर, 7 फर्स्ट रेस्पोंडर वाहन भी मिलेंगे। राज्य में सबसे बड़ी 81 मीटर का हाइड्रोलिक लीडर, 55 मीटर की टर्न टेबल लेडर और 55 मीटर की हाइड्रोलिक लेडर अहमदाबाद फायर के पास है। फायर रोबोट भी हैं। फायर सूत्रों के तहत शहर में 17 फायर स्टेशन और 600 फायर जवान हैं। नियमानुसार शहर के क्षेत्र को देख 40 फायर स्टेशन होने चाहिए।

54 दिन में मिले 462 कॉल, 200 को बचाया

मिस्त्री ने बताया कि 1 जनवरी से 23 फरवरी तक फायरब्रिगेड को 462 कॉल मिले, जिसमें 200 लोगों को बचाया गया। 1 अप्रेल 2021 से 31 मार्च 2022 तक 1819 कॉल मिले थे।