अहमदाबाद

सीए इंटरमीडिएट के टॉप ५० विद्यार्थियों में छह अहमदाबादी

Ahmedabad, ICAI, Intermediate result, 6 Topper from Ahmedabadसीए इंटरमीडिएट में अहमदाबाद का रिजल्ट रहा ३२.७७ फीसदी, पुराने कोर्स में ६.९४ प्रतिशत बच्चे हुए उत्तीर्ण

2 min read
सीए इंटरमीडिएट के टॉप ५० में छह अहमदाबादी

अहमदाबाद. द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की ओर से नवंबर २०२० में ली गई सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अहमदाबाद केन्द्र के नए कोर्स का परिणाम ३२.७७ प्रतिशत रहा। जबकि पुराने कोर्स में ६.९४ प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। ऑल इंडिया की तुलना में अहमदाबाद केन्द्र का परिणाम अच्छा रहा।
ऑल इडिया में नए कोर्स का परिणाम १७.०९ प्रतिशत रहा जबकि पुराने कोर्स में १.८१ प्रतिशत। देश के टॉप ५० विद्यार्थियों में छह अहमदाबाद के हैं जिसमें नए कोर्स की टॉपर श्रेया टिब्रेवाल भी अहमदाबाद की रहने वाली है।
अहमदाबाद सेंटर से टॉप ५० में जगह बनाने वाले सभी छह विद्यार्थियों देश में अव्वल रहने वाली श्रेया टिब्रेवाल (एआईआर 1), चिराग असावा (सातवीं रैंक), पार्थ बंसल (२१वीं रैंक), वैष्णवी पंचाल (३०वीं), आस्था शाह (3२वीं रैंक) ,विशा अग्रवाल (41वीं रैंक)को सम्मानित किया गया।
आईसीएआई अहमदाबाद के अध्यक्ष सीए फेनिल शाह ने बताया कि नए कोर्स में अहमदाबाद केन्द्र से कुल १०७१ विद्यार्थियों ने दोनों ही ग्रुपों में परीक्षा दी थी, जिसमें से ३५१ उत्तीर्ण हुए हैं। परिणाम ३२.७७ प्रतिशत रहा। जबकि ग्रुप वन में परीक्षा देने वाले ५६३ में से ११६ और ग्रुप दो में परीक्षा देने वाले ३९४ में से ९८ विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
पुराने कोर्स की बात करें तो दोनों ही ग्रुप में ७२ विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से पांच उत्तीर्ण हुए परिणाम ६.९४ प्रतिशत रहा। ग्रुप वन में ९७ में से चार और ग्रुप दो में ३९४ में से ५४ विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
ऑल इंडिया में नए कोर्स में दोनों ही ग्रुपों में २८६४४ विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से ४८९५ विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए परिणाम १७.०९ प्रतिशत रहा। ग्रुप एक में ६४२४३ ने परीक्षा दी, जिसमें से १६४७३ उत्तीर्ण हुए। ग्रुप दो में ४३१३४ में से ९४२५ विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हंै।
पुराने कोर्स में ऑल इंडिया में दोनों ही ग्रुपों में ४०९४ ने परीक्षा दी थी, जिसमें से ७४ उत्तीर्ण हुए।

Published on:
08 Feb 2021 09:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर