29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली से पहले लोगों के लिए खुला कांकरिया लेकफ्रंट, रविवार को पहले दिन बच्चों के साथ उमड़े लोग

Food court, Ahmedabad,kankaria lakefront, zoo, laser show, nocturnal zoo टेंपरेचर माप कर ही दिया प्रवेश, फूडकोर्ट, निशाचर चिडिय़ाघर खोला, बोटिंग की भी शुरुआत, लोग म्यूजिकल-लेजर शो का भी ले सकते हैं आनंद

2 min read
Google source verification
दिवाली से पहले लोगों के लिए खुला कांकरिया लेकफ्रंट, रविवार को पहले दिन बच्चों के साथ उमड़े लोग

दिवाली से पहले लोगों के लिए खुला कांकरिया लेकफ्रंट, रविवार को पहले दिन बच्चों के साथ उमड़े लोग

अहमदाबाद. कोरोना संक्रमण काल के चलते लंबे समय से बंद चल रहा कांकरिया लेक फ्रंट रविवार एक नवंबर से अहमदाबाद के लोगों के लिए खुल गया। अब अहमदाबाद के लोग कांकरिया लेक फ्रंट की सैर कर सकते हैं। कांकरिया प्राणी संग्रहालय और बाल बाटिका, बटर फ्लाई पार्क तो पहले से ही लोगों के लिए खोल दिए थे।
रविवार से निशाचर चिडिय़ाघर, कांकरिया तालाब में बोटिंग और फूड कोर्ट को शुरू किया गया है। इसके अलावा लोग म्यूजिकल लेजर शो का भी आनंद ले सकते हैं।
रविवार से कांकरिया लेक फ्रंट खुलने के चलते ७६ सौ लोग पहुंचे। कई अपने बच्चों के साथ पहुंचे थे।
कांकरिया लेक फ्रंट के निदेशक आर.के.साहू ने बताया कि लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य है। लोगों का टेंपरेचर मापने के बाद ही उन्हें अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।
रविवार से बोटिंग, फूड कोर्ट, निशाचर चिडिय़ाघर, और म्यूजिक लेजर शो की शुरूआत कर दी गई है। चिडिय़ाघर, बालबाटिका और बटरफ्लाई पार्क पहले से ही शुरू हैं

अटल ट्रेन, राइड्स मंजूरी मिलते ही होंगे शुरू
साहू ने बताया कि कांकरिया का मुख्य आकर्षण अटल ट्रेन और बच्चों की राइड्स को रोड एंड बिल्डिंग विभाग की मंजूरी मिलते ही शुरू कर दिया जाएगा। इसे शुरू करने से पहले प्रति वर्ष आरएंड बी की मंजूरी जरूरी होती है। जो अभी तक नहीं मिली है। मिलते ही इसे भी शुरू कर दिया जाएगा।

सभी का कराया कोरोना टेस्ट, नेगेटिव वालों को ही मंजूरी
साहू ने बताया कि कांकरिया लेक फ्रंट को शुरू करने से पहले यहां फूड कोर्ट, बोटिंग व अन्य सेवाओं को देन वाले कर्मचारियों का पहले शनिवार को कोरोना टेस्ट करवाया गया। जो नेगेटिव आए हैं उन्हें भी मंजूरी दी गई है। ३०० लोगों की जांच कराई गई थी सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

Story Loader