अहमदाबाद. द इंस्टीट्यूट ऑफ कोस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएमएआई) अहमदाबाद चैप्टर के अध्यक्ष उत्तम भंडारी और सचिव मितेश प्रजापति ने बताया कि दिसंबर 2024 की परीक्षा में चैप्टर का सीएमए फाइनल का परिणाम 32.54 प्रतिशत रहा। परीक्षा देने वाले 209 में से 68 विद्यार्थी पास हुए। कुल 35 विद्यार्थी सीएमए बने हैं। इंटरमीडिएट में 519 ने परीक्षा दी थी, 129 पास हुए। परिणाम 24.85 प्रतिशत रहा। इंटरमीडिएट में चैप्टर के छात्र हुसैन शेख ने 607 अंक के साथ देश में सातवीं रैंक और राज गौतम ने 531 अंक के साथ 48वीं रैंक पाई।