15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad: एम.जे. लाइब्रेरी का 17.39 करोड़ रुपए का ड्राफ्ट बजट पेश,

महानगरपालिका संचालित शेठ एम.जे. लाइब्रेरी (पुस्तकालय) का गुरुवार को 17.39 करोड़ रुपए का ड्राफ्ट बजट पेश किया। महापौर प्रतिभा जैन की अध्यक्षता व अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित सभा में लाइब्रेरी के ग्रंथपाल की ओर से वर्ष 2024-25 का ड्राफ्ट बजट पेश किया, जिसमें पुस्तक पढ़ने के अलावा रचनात्मक और सांस्कृतिक गतिविधियों में वृद्धि करने पर जोर दिया। इसके लिए बजट में 1.73 लाख रुपए का प्रावधान किया गया।बजट में दुर्लभ पुस्तकों के डिजिटाइजेशन पर भी जोर दिया गया, इसके लिए भी 15 लाख रुपए का प्रावधान

less than 1 minute read
Google source verification
Ahmedabad: एम.जे. लाइब्रेरी का 17.39 करोड़ रुपए का ड्राफ्ट बजट पेश,

Ahmedabad: एम.जे. लाइब्रेरी का 17.39 करोड़ रुपए का ड्राफ्ट बजट पेश,

अहमदाबाद महानगरपालिका संचालित शेठ एम.जे. लाइब्रेरी (पुस्तकालय) का गुरुवार को 17.39 करोड़ रुपए का ड्राफ्ट बजट पेश किया। महापौर प्रतिभा जैन की अध्यक्षता व अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित सभा में लाइब्रेरी के ग्रंथपाल की ओर से वर्ष 2024-25 का ड्राफ्ट बजट पेश किया, जिसमें पुस्तक पढ़ने के अलावा रचनात्मक और सांस्कृतिक गतिविधियों में वृद्धि करने पर जोर दिया। इसके लिए बजट में 1.73 लाख रुपए का प्रावधान किया गया।बजट में दुर्लभ पुस्तकों के डिजिटाइजेशन पर भी जोर दिया गया, इसके लिए भी 15 लाख रुपए का प्रावधान किया। साथ ही विद्यार्थियों की स्पार्धात्मक परीक्षाओं की तैयारी में अहम स्वमूल्यांकन के लिए 20 लाख के खर्च से साधन-सामग्री बसाने की बात कही गई। पुस्तकालय में ई रिसोर्स सबस्क्राइब करने के लिए पांच लाख, डॉक्युमेंटरी के लिए पांच लाख, पुस्तकालय को अपग्रड करने के लिए 10 लाख, विविध विषयों पर परिसंवाद के लिए सात लाख, दिव्यांग विद्यार्थियों के संबंध में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भी दो लाख रुपए का प्रावधान बजट में किया गया है। पुस्तकालय में 55 हजार से अधिक पुस्तकें डिजिटल कंटेट तथा सभासदों का डेटा ऑनलाइन है। कोरोना महामारी के बाद ऑनलाइन सेवाओं में वृद्धि हुई है। अब तक 1800 सभासदों की वृद्धि हुई है।