26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad: केशरडी गांव में हत्या: पुत्र ने ही दी थी पिता की सुपारी

-चार मित्रों के साथ मिलकर की हत्या, केराला जीआईडीसी पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा।

less than 1 minute read
Google source verification
Kerala GIDC

Ahmedabad जिले के केराला जीआईडीसी थाना इलाके में स्थित केशरडी गांव के खेत में 16 मार्च सुबह मिले विट्ठल राठौड़ (40) के शव मामले की गुुत्थी को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जांच में खुलासा हुआ कि विट्ठल के पुत्र ने ही मित्रों के साथ मिलकर पिता की हत्या की थी। इसके लिए उसने मित्रों को 1.20 लाख रुपए की सुपारी दी थी। पकड़े गए आरोपियों में बावला तहसील के केशरडी गांव निवासी अजय विट्ठल राठौड़, साणंद तहसील के जुवाल गांव निवासी उसका मित्र प्रविण उर्फ अखिल मेर, रणजीत मकवाणा, विहाभाई मकवाणा शामिल है। इस मामले में मृतक की पत्नी सज्जनबेन पटेल फरार है।

चरित्र पर शंका कर पत्नी से करता था मारपीट

पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में सामने आया कि केशरडी गांव निवासी विट्ठल राठौड़ पत्नी सज्जनबेन के चरित्र पर शंका करता था। इसको लेकर वह उससे मारपीट भी करता था। इससे परेशान होकर पत्नी सज्जनबेन ने पुत्र अजय के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची। पुत्र ने उसके मित्रों के साथ मिलकर पिता की हत्या की योजना बनाई। हत्या करने पर मित्रों को 1.20 लाख रुपए देने की बात कही थी।

खेत में बुलाकर डंडे से किया वार, गला घोंटा

जांच में सामने आया कि आरोपी अजय ने 15 मार्च की रात को विट्ठल को गांव में बने उसके खेत में बनी झोपड़ी में बुलाया। विट्ठल के रात को वहां पहुंचने पर पुत्र अजय व उसके मित्रों ने प्रविण, रणजीत, विहा और एक नाबालिग ने डंडे से विट्ठल के सिर पर पीछे वार कर दिया। इससे जख्मी होकर वह गिर गया। इसके बाद इन लोगों ने रस्सी से विट्ठल का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।