
Ahmedabad News : ड्रग्स की खरीद-फरोख्त में पांच गिरफ्तार
पालनपुर. बनासकांठा जिले की लाखणी तहसील के आगथणा के समीप पुलिस ने ड्रग्स के साथ एक महिला समेत पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आगथणा पुलिस के सूत्रों के अनुसार आगथणा के समीप एक कार पलट गई। हादसे की जानकारी होने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो इसमें ड्रग्स का जत्था बरामद हुआ। पुलिस ने कार में सवार ईसुफ सिंधी, इम्तियाज अब्दुल मकराणी, वसीम हबीब, अफरोज को गिरफ्तार किया। मामले में एक नाबालिग को भी इसमें संलिप्त पाया गया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर दी जानकारी
पालनपुर. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स एजुकेशन (आईआईटीई) गांधीनगर के कुलपति हर्षद पटेल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संबंध में जानकारी दी। परिचय परामर्श पाथेय कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पटेल ने मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए शैक्षणिक कार्यक्रमों के बारे में भी बताया। शहर के जिला शिक्षा और प्रशिक्षण भवन में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गुजरात शिक्षा अनुसंधान परिषद (जीसीईआरटी) के निदेशक डॉ. टी एस जोषी ने की। कार्यक्रम में जिला शिक्षण और प्रशिक्षण भवन कैम्पस में तैयार गांधी कुटीर का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन डाएट के व्याख्याता डॉ. यू.पी. बलोच ने किया।
Published on:
08 Nov 2020 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
