19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat Hindi News : पोरबंदर के कुतियाणा मेें बाढ़ जैसे हालात, 19 रास्ते बंद

वर्तु-2 डेम के 5 दरवाजे ढाई फीट खोला गया भादर नदी का रौद्र रूप, 1285 प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पहुंचाया

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat Hindi News : पोरबंदर के कुतियाणा मेें बाढ़ जैसे हालात, 19 रास्ते बंद

Gujarat Hindi News : पोरबंदर के कुतियाणा मेें बाढ़ जैसे हालात, 19 रास्ते बंद

राजकोट. पोरबंदर जिले की कुतियाणा तहसील में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। डैम के जल संग्रहण क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण पानी की आवक बढऩे से जिले के 19 रास्तों को बंद कर दिया गया है। भादर में जलस्तर बढऩे से नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। पोरबंदर जिले में मूसलाधार बारिश से चारों ओर जल-जमाव की स्थिति पैदा हो गई है।

दूसरी ओर कुतियाणा तहसील में लगातार बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गया है। भारी बारिश और जल संग्रहण क्षेत्र से पानी आने के कारण वर्तु-2 डैम से पानी छोड़ा गया है। इससे कुतियाणा क्षेत्र के गांवों में पानी भर गया। खेत और घरों मेंं भी पानी जमा होने की जानकारी मिली है। जिले और जल संग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।

जल संग्रहण क्षेत्र से लगातार पानी आने के कारण पंचायत मार्ग और मकान विभाग पोरबंदर ने जिले के अलग-अलग 19 रास्तों से वाहनों की आवाजाही रोक दी है। इसमें भड चिकासा रोड, अमिपुर बेज रोड, कडछ मंडेर रोड, पाता सरमां रोड, रातिया गोगन बेट रोड, नैराणा छत्रावा रोड, एरडा पादरडी रोड, जांबू पादरडी रोड, गोसा-मोकर-बापोदर-कंडोरण्णा रोड, कोयाणा-जांबु-केराला-बापोदर रोड, सेगरस छत्रावा रोड, जमरा छत्रावा रोड, छत्रावा महियारी रोड, महियारी धरसण, महियारी बजेल रोड, धरसण रेवद्र कदेगी रोड, धरसण गढवाणा समेगारोड, देसिंगा मोडदर रोड, कंट,ोल एप्रोच रोड शामिल है। प्रशासन के अनुसार पानी आना बंद होने के बाद इन रास्तों को संभवत: 18 सितम्बर से खोला जाएगा। निचले क्षेत्र के प्रभावितों को प्रशासन ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है। कुतियाणा तहसील से 306, पोरबंदर तहसील से 617 और राणावाव तहसील से 362 लोग समेत पोरबंदर जिले से 1285 लोगों को सुरक्षित स्थल पर पहुंचाया गया है।