24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद: साबरमती नदी में अब रिवर क्रूज का उठा सकेंगे लुत्फ

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया ई-लोकार्पण, कहा, रिवर क्रूज अहमदाबाद सहित गुजरात के लिए भी होगा आकर्षण का केंद्र, भारत ही नहीं दुनिया भर में प्रसिद्ध हो चुका साबरमती रिवरफ्रंट

2 min read
Google source verification
अहमदाबाद: साबरमती नदी में अब रिवर क्रूज का उठा सकेंगे लुत्फ

अहमदाबाद: साबरमती नदी में अब रिवर क्रूज का उठा सकेंगे लुत्फ

अहमदाबाद. शहर में साबरमती रिवरफ्रंट पर अब लोग रिवर क्रूज का भी लुत्फ उठा सकेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को रिवर क्रूज का ई-लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रिवर क्रूज़ अहमदाबाद समेत गुजरात के लिए आकर्षण का केंद्र साबित होगा।

उन्होंने कहा कि एक समय था जब साबरमती नदी को गंदे पानी के पोखर के रूप में जाना जाता था, लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिवरफ्रंट की कल्पना की और उसे साकार किया। वर्तमान में रिवरफ्रंट न केवल अहमदाबाद शहर, बल्कि राज्य और देश प्रसिद्ध हो गया है।इस रिवरफ्रन्ट के कारण न सिर्फ जलस्तर ऊपर आया है बल्कि ये वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों और युवाओं सहित सबके लिए अनेक प्रकार की सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का केन्द्र बनकर उभरा है।

शाह के मुताबिक इस रिवर क्रूज के माध्यम से गुजरात सरकार और महानगरपालिका अहमदाबाद शहर के सभी नागरिकों को एक नई भेंट दे रहे हैं।यह लक्जरी रिवर क्रूज अहमदाबाद के सभी नागरिकों के लिए एक नया आकर्षण का केन्द्र होगा। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद महानगरपालिका और साबरमती रिवरफ्रन्ट डवलपमेन्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप के तहत इसे विकसित किया गया हैlभारत में तैयार पहली पैसेन्जर केटामरीन

शाह ने कहा कि यह क्रूज मेक-इन इण्डिया के तहत 15 करोड़ की लागत से भारत में तैयार हुई पहली पैसेन्जर केटामरीन है। इसमें दो इंजन लगे हैं और ये सुरक्षित तरीके से डेढ़ घंटे की यात्रा कर सकता है। उन्होंने कहा कि 30 मीटर लंबा और 10 मीटर चौ़ड़ा ये क्रूज अहमदाबाद के सभी नागरिकों और यहां आने वाले देशभर के नागरिकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेगा। 165 यात्रियों की क्षमता के साथ रेस्तरां वाले इस क्रूज़ की यात्रा लोगों को अपनी ओर ज़रूर आकर्षित करेगी। 180 लाइफ सेफ्टी जैकेट, फायर सेफ्टी और इमरजन्सी रेस्क्यू बोट से लैस इस क्रूज का डिज़ाइन नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस क्रूज में भोजन, संगीत जैसी सुविधाएं भी हैं। इसमें फायर सेफ्टी की सुविधा को भी ध्यान में रखा गया है।साइंस सिटी, गांधी आश्रम का पुनर्विकास भी

शाह के अनुसार अहमदाबाद शहर में साइंस सिटी, रिवरफ्रंट, बायो डायवर्सिटी पार्क, फ्लावर पार्क के बाद गांधी आश्रम का भी पुनर्विकास किया जाएगा। साथ ही राज्य को स्पोर्ट्स हब बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है, जिसका सीधा फायदा गुजरात को रोजगार और विकास के क्षेत्र में मिलेगा।

रिवरफ्रंट में जुड़ा एक नया नजरानाक्रूज के लोकार्पण के मौके पर मौजूद गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री तथा अहमदाबाद जिले के प्रभारी मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि साबरमती रिवरफ्रंट में एक नया नजराना जुड़ गया है। क्रूज से रिवरफ्रंट की लोकप्रियता और बढ़ जाएगी। उनके अनुसार जल्द ही रिवरफ्रंट पर एक जॉय राइड भी शुरू की जाएगी। नदी तट पर क्रूज, सी-प्लेन तथा जॉय राइड का त्रिवेणी संगम देखने को मिलेगा। इससे देश विदेश के पर्यटक भी आकर्षित होंगे। लोकार्पण के बाद उपस्थित मंत्री जगदीश विश्वकर्मा, महापौर किरीट परमार, अन्य सांसद और विधायकों ने क्रूज में सवारी का भी लुत्फ उठाया।