
अनूठा शौक: लकी माने जाने वाले नंबरों के नोटों का संग्रह
अहमदाबाद. शहर के नवावाडज़ इलाके में रहने वाले एडवोकेट प्रकाश चंद्र सोनी को अनूठा शौक रहा है। 2000 रुपए के नोट के चलन में आने से लेकर अब तक प्रकाश ने एक दो नहीं बल्कि 112 ऐसे नोटों का संग्रह किया है जिन्हें लकी नंबर माना जाता है। इन नोटों में से कई का शुरुआती और अंतिम नंबर 786 है तो कई में 999, 111, 222 या फिर अन्य ऐसे ही नंबर हैं। इससे पूर्व नोटबंदी से पूर्व प्रकाश ने 1000 औ 500 की लगभग की साढ़े तीन लाख रुपए की ऐसी ही नोटों का संग्रह किया था। पहले पांच सौ और एक हजार की नोट और अब दो हजार की नोट बंद होने से उनकी मेहनत बेकार चली गई। वे इस तरह के संग्रह को गिनीज बुक और लिम्का बुक में दर्ज कराना चाहते थे। प्रकाश कहते हैं कि वे पिछले लगभग 45 वर्ष से इस तरह के नोटों का संग्रह करते थे। दीपावली के दिन इन नोटों का पूजन करते आए हैं।
Published on:
28 Aug 2023 10:49 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
