29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad: ओढव से पीसीबी ने जब्त की 30 किलो चांदी, दो को पकड़ा

कार, 10 हजार की नकदी, दो मोबाइल फोन सहित 45 लाख का मुद्दामाल जब्त

less than 1 minute read
Google source verification

Ahmedabad शहर से 100 किलोग्राम सोना व सोने के जेवरात मिलने की घटना अभी सुर्खियों में ही है ऐसे में शहर पुलिस आयुक्त के तहत कार्य करने वाली प्रिवेंशन ऑफ क्राइम ब्रांच (पीसीबी) की टीम ने ओढव इलाके से 30 किलोग्राम चांदी जब्त की है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दो मोबाइल फोन, 10 हजार की नकदी, कार सहित कुल 45 लाख रुपए से ज्यादा का मुद्दामाल जब्त किया गया है।

पीसीबी के तहत पकड़े गए आरोपियों में कार चालक अब्दुल वहीद उर्फ भूरू खान (36) मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले की थांदका तहसील में गांधी चौक पीर साहेब की गली में रहता है। कार सवार भावेश सोनी (47) खेड़ा जिले की महेमदाबाद तहसील के होली चकला का रहने वाला है। इस चांदी के संबंध में जांच की जा रही है।

कार में ड्राइवर की सीट के नीचे खाना बनाकर छिपाया

पीसीबी सूत्रों के तहत इन लोगों ने कार में ड्राइवर की सीट के नीचे गुप्त खाना बनाकर उसमें छिपाया था। इसमें से 30 किलो चांदी जब्त की गई है। इस चांदी के संबंध में पुख्ता बिल और संतोषजनक जवाब नहीं दे सकने के चलते इसे जब्त कर लिया गया।

म.प्र.ले जा रहे थे चांदी, माणेकचौक के व्यापारी सेे ली

प्राथमिक जांच में सामने आया कि इन दोनों लोगों ने इस चांदी को माणेकचौक में स्थित पाटीदार ज्वैलर्स के मालिक करण पटेल के पास से लिया था। इसे लेकर यह मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में राणापुर के आशीष सोनी के पास ले जा रहे थे।पीसीबी की टीम ने ओढव रिंग रोड पर व्यापारी महामंडल के पाास रोड पर जांच करते हुए कार से यह चांदी बरामद की।