
Ahmedabad: सीटीएम चार रास्ते पर बैरिकेडिंग का भारी विरोध, प्रदर्शन
Ahmedabad. शहर के पूर्वी इलाके में स्थित सीटीएम चार रास्ते पर लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या को हल करने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से चार रास्ते पर बैरिकेड लगाए गए है। लेकिन बैरिकेड के चलते जाम की समस्या कम होने की जगह बढ़ गई है। स्थानीय लोगों को बैरिकेड लगने के चलते काफी दूर तक घूमकर जाना पड़ता है। इसके चलते स्थानीय लोगों में खासी नाराजगी है। गुरुवार सुबह मानव अधिकार ग्रुप के कार्यकर्ताओं, कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सीटीएम ब्रिज से बैरिकेड हटाने की मांग को लेकर सीटीएम चार रास्ते पर प्रदर्शन किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।
ट्रैफिक सिग्नल बनकर तैयार, शुरू नहीं!
Ahmedabad प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले पूर्व पार्षद व कांग्रेसी नेता जॉर्ज डायस ने बताया कि सीटीएम चार रास्ते पर ट्रैफिक सिग्नल बनकर एक साल से तैयार है, बावजूद भी उसे शुरू नहीं किया गया है। उसकी जगह ट्रैफिक जाम की समस्या दूर करने को बैरिकेड लगा दिए हैं। इसके चलते लोगों को तीन से चार किलोमीटर घूमकर आना जाना पड़ता है। महंगे पेट्रोल के चलते लोगों को आर्थिक नुकसान तो हो ही रहा है। समय भी ज्यादा लग रहा है। ट्रैफिक जाम घटने की जगह बढ़ गया है। यहां ट्रैफिक बूथ है, पुलिस उपस्थित होने के बावजूद जाम की स्थिति रहती है। उनकी मांग है कि बैरिकेड हटाए जाएं। ब्रिज के किनारे से रोंग साइड में टर्निंग लेने की स्थिति में दुर्घटना का खतरा है। बैरिकेड के चलते स्थानीय दुकानदारों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।
Published on:
09 Jun 2022 09:56 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
