अहमदाबाद. महानगरपालिका के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की ओर से सोमवार को उत्तर पश्चिम जोन में की गई कार्रवाई में 20 इकाइयों को नोटिस थमा दिए गए। इन इकाइयों से 21 हजार से अधिक का जुर्माना भी वसूला गया। साथ ही शीलज में अतिक्रमण के तौर पर 15 मकान भी तोड़ दिए गए। इसके अलावा कुछ जगहों नो पार्किग जोन में पार्क वाहनों के ताले भी लगाए गए।
मनपा के अनुसार अलग अलग टीमों ने 46 इकाइयों की जांच की। इस दौरान प्रतिबंधित प्लास्टिक व चाय के कप मिलने पर नोटिस थमा दिए गए। इन दिनों शहर में अतिक्रमण, खाद्य इकाइयों में नमूने लेने जैसी कई कार्रवाई मनपा की ओर से की जा रहीं हैं।