21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असामाजिक तत्वों के खिलाफ गुजरात पुलिस ने कसा शिकंजा , 7612 अपराधियों की सूची तैयार

इन अपराधियों में 3264 बुटलेगर, अतिक्रमण व अन्य अपराधों को अंजाम देने वालों को सिखाया जाएगा सबक

2 min read
Google source verification

Photo

गुजरात के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) की ओर से दिए गए आदेश के मुताबिक राज्य में अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है। राज्य में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 7612 लोगों की सूची भी तैयार कर ली गई है। अपराधियों की सूची में शामिल लोगों में से 3264 बुटलेगर (शराब का अवैध कारोबार करने वाले) हैं। इस सूची में से 516 वे अपराधी हैं जो जुआ आदि में लिप्त हैं। 2149 लोग हमला जैसी वारदातों में लिप्त हैं। वहीं 958 के खिलाफ संपत्ति संबंधित अपराध दर्ज हैं। 179 लोग अवैध रूप से खनन करने और 545 अन्य असामाजिक गतिविधियों में लिप्त हैं। इन सभी पर कड़ाई से नजर रखी जा रही है। हाल में इन सभी के अवैध व्यवसायों की जांच की जा रही है। अपराधियों की ओर से कोई अतिक्रमण किया है या फिर उनके बिजली के बिल और आर्थिक लेनदेन की भी जांच की जा रही है।

59 के खिलाफ पासा के तहत कार्रवाई

पूरे राज्य में 59 लोगों के खिलाफ पासा के तहत कार्रवाई की जा रही है। इनमें से सबसे अधिक 25 अहमदाबाद के हैं। मोरबी के 12, सूरत के सात, गांधीनगर के छह और वडोदरा के दो शामिल हैं। साथ ही 10 लोगों को तड़ीपार कर दिया गया है। 724 लोगों को हिरासत लिया गया है। जबकि 16 अवैध मकानों को ढहाया गया है। बिजली के 81 अवैध कनेक्शन काटे गए हैं।

जमानत रद्द तक की कार्रवाई होगी

आगामी समय में लगभग 100 अपराधियों के खिलाफ पासा के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही 120 लोगों को तड़ीपार, 265 लोगों को हिरासत में लिया जाएगा। इसके अलावा 200 अतिक्रमणों को तोड़ा जाएगा और 225 अवैध कनेक्शन भी काटे जाएंगे। अपराधों पर नियंत्रण पाने के लिए आगामी दिनों में कॉम्बिंग, नाइट पेट्रोलिंग, रेड, वाहन चैकिंग, पेट्रोलिंग तथा जमानत में शर्त के उल्लंघन होने की एवज में जमानत रद्द तक की कार्रवाई की जाएगी।