29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad: सरखेज से कार लेकर भागने के मामले में अफीम की अवैध बिक्री का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

Ahmedabad police arrested 4 accused with opium -पुलिस ने एक किलो अफीम की जब्त, पकड़े गए सभी आरोपी भीलवाड़ा और अजमेर निवासी

2 min read
Google source verification
Ahmedabad: सरखेज से कार लेकर भागने के मामले में अफीम की अवैध बिक्री का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

Ahmedabad: सरखेज से कार लेकर भागने के मामले में अफीम की अवैध बिक्री का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

Ahmedabad. शहर के सरखेज थाना इलाके में शांतिपुरा सर्कल के पास स्थित सीमा होटल के पास से कार बेचने के नाम पर तीन लाख रुपए लेकर कार दिए बिना भागने के एक मामले की जांच के दौरान अफीम की अवैध बिक्री का पर्दाफाश हुआ है। इस मामले में सरखेज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को पकड़ा है। चारों ही राजस्थान के भीलवाड़ा और अजमेर के रहने वाले हैं। इसमें एक आरोपी भीलवाड़ा जिले का अफीम विक्रेता है। इस अफीम को आरोपियों ने उनके परिचित के सिंधुभवन रोड पर राजपथ क्लब के पीछे स्थित औडा के मकान में छिपाकर रखा था, जहां से पुलिस ने एक किलो 10 ग्राम अभी बरामद कर ली।इलाके के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) एस डी पटेल ने संवाददाताओं को बताया कि पकड़े गए आरोपियों में राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के इरास थाना इलाके के गोरधनपुरा गांव निवासी हरिप्रकाश जाट (28), भीलवाड़ा जिले की मांडल तहसील के बलियाखेडा गांव निवासी हाल अहमदाबाद में वेजलपुर कृष्णधाम औडा मकान निवासी मुकेश रायका, भीलवाड़ा जिले की आसिंद तहसील के बराना गांव निवासी जुजर रेबारी और राजस्थान के अजमेर जिले में जोताया गांव निवासी हाल अहमदाबाद में वेजलपुर कृष्णधाम औडा मकान निवासी बेनाराम रेबारी शामिल हैं।

अफीम लेकर भागे थे आरोपी, पकड़ने के लिए कार की शिकायत

एसीपी पटेल ने बताया कि भीलवाडा निवासी हरिप्रकाश जाट (28) भीलवाड़ा में अफीम की अवैध बिक्री करता है। 10 दिन पहले उसकी बेनाराम से राजस्थान में मुलाकात हुई। बेनाराम को अफीम की लत है। हरिप्रकाश बेनाराम के जरिए अहमदाबाद में अफीम बेचना चाहता था। इसके लिए बेनाराम भी तैयार हो गया था। जिससे हरिप्रकाश चार जून को एक किलो 10 ग्राम अफीम लेकर गांधीनगर के मोटा चिलोडा आया। बेनाराम रेबारी, जूजर रेबारी उसे लेने कार से मोटा चिलोडा गए थे। यह कार न्यू मणिनगर निवासी पुखराज रेबारी के नाम पर है। जिसे उसने ममेरे भाई हरिराम रायका दिया था। हरिराम ने उसके मित्र बेनाराम रेबारी को कारदी थी। इस कार बेनाराम, जूजर हरिप्रकाश को बिठाकर शांतिपुरा सर्कल सीमा होटल के पास आए। वहां चाय नाश्ता किया। फिर वॉशरूम के बहाने से बेनाराम वहां से फरार हो गया और जूजर भी अफीम के रुपए दिए बिना अफीम और कार लेकर भाग गया। हरिप्रकाश अफीम की शिकायत नहीं कर सकता था, जिससे उसने तीन लाख रुपए लेकर कार दिए बिना आरोपियों के फरार होने की शिकायत दी थी। जिसकी जांच में यह भांडा फूटा।

Story Loader