26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad: डरा धमकाकर व्यापारी से 60 हजार वसूलने के आरोप में 2 पुलिसकर्मी, एक टीआरबी जवान गिरफ्तार

Ahmedabad police arrests 2 policeman and one TRB jawan -ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत है, एसपी रिंगरोड पर ड्यूटी पर थे तैनात

2 min read
Google source verification
Ahmedabad: डरा धमकाकर व्यापारी से 60 हजार वसूलने के आरोप में 2 पुलिसकर्मी, एक टीआरबी जवान गिरफ्तार

Ahmedabad: डरा धमकाकर व्यापारी से 60 हजार वसूलने के आरोप में 2 पुलिसकर्मी, एक टीआरबी जवान गिरफ्तार

Ahmedabad. शहर पुलिस बेड़े में कार्यरत कर्मचारियों को शर्मशार करने वाले और डरा धमकाकर एक व्यापारी से 60 हजार वसूलने वाले दो पुलिसकर्मी और एक टीआरबी जवान को सोला पुलिस ने चिन्हित करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी हैं। इनकी ड्यूटी 24 अगस्त की रात को सरदार पटेल रिंग रोड पर लगाई गई थी।

ए डिवीजन थाने के प्रभारी एसीपी एच एम कणसागरा ने संवाददाताओं को बताया कि व्यापारी को डरा धमका कर उससे 60 हजार रुपए वसूलने के मामले में लिप्त तीन पुलिस कर्मचारियों की पहचान कर ली गई है। इस मामले में तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी ए डिवीजन ट्रैफिक में कार्यरत हैं। इसमें एएसआई मुकेश चौधरी, कांस्टेबल अशोक पटेल और टीआरबी जवान विशाल सोलंकी शामिल हैं। ये तीनों ही 24 अगस्त की रात को एसपी रिंग रोड पर ऑन ड्यूटी थे। ड्यूटी के तहत इन्होंने व्यापारी के वाहन को रोका था लेकिन उसके बाद उन्हें डरा धमकाकर उनके पास से 60 हजार रुपए जबरन वसूले थे।ज्ञात हो कि शहर के साउथ बोपल इलाके में रहने वाले एवं चांगोदर में पैकिंग यूनिट फैक्ट्री चलाने वाले मिलन कैला 24 तारीख मध्यरात्रि बाद (25 अगस्त सुबह 1 बजे) बैंकॉक से पत्नी, बच्चे के साथ अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आने के बाद टैक्सी से घर जा रहे थे। एसपी रिंग रोड पर ओगणज टोल टैक्स के पास कार के साथ वर्दी में खड़े दो पुलिसकर्मी एवं एक सादा कपड़े वाले व्यक्ति ने उनकी टैक्सी रुकवाई। कहा कि इतनी देर रात को कहां से आ रहे हो। तुम्हे खबर नहीं पड़ती है कि अभी ड्राइव चल रही है। तुमने अधिसूचना का उल्लंघन किया है। तुम्हारे विरुद्ध केस दर्ज करना पड़ेगा। ऐसा कहकर मिलन को कार से उताकर पुलिस वान में बिठाया और केस दर्ज करके जेल में बंद करने और तीन साल की सजा होने की धमकी दी। मिलन और उसकी पत्नी का फोन ले लिया। फिर अज्ञात जगह ले गए। मिलन से 2 लाख रुपए मांगे थे। बाद में मिलन को जगतपुर में गणेश ग्लोरी इमारत में स्थित बैंक के एटीएम पर ले जाकर 40 हजार रुपए खाते निकलवाए। फिर मिलन की पत्नी के खाते से टैक्सी ड्राइवर दीपक पटेल के खाते में 20 हजार ट्रांसफर कराए। ड्राइवर से एटीएम से 20 हजार निकलवाकर ले लिए। उसके बाद दोनों के फोन देकर चले गए। मिलन ने इस मामले में 26 अगस्त को सोला थाने में पुलिसकर्मियों विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई।