26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad: निकोल दास्तान सर्कल के पास घर में प्रिंटर से नकली नोट बनाने का खुलासा

Ahmedabad police busts fake currency note racket -जोन-दो डीसीपी की स्क्वॉड ने दबिश देकर 500 रुपए की 50 गड्डी, 200 रुपए की 5 गड्डियां की बरामद-दो प्रिंटर, कागज कटर, लैपटॉप सहित 1.65 लाख का मुद्दामाल जप्त

less than 1 minute read
Google source verification
Ahmedabad: निकोल दास्तान सर्कल के पास घर में प्रिंटर से नकली नोट बनाने का खुलासा

Ahmedabad: निकोल दास्तान सर्कल के पास घर में प्रिंटर से नकली नोट बनाने का खुलासा

Ahmedabad. शहर के जोन दो के पुलिस उपायुक्त की लोकल क्राइम ब्रांच (एलसीबी) टीम ने निकोल के दास्तान सर्कल के पास पार्वती आवास के एक मकान में दबिश देकर कलर प्रिंटर के जरिए 500 और 200 रुपए की दर के नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में मंगलवार को चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए 500 रुपए की दर के 50 बंडल (गड्डियां) यानि 5000 नोट और 200 रुपए की दर के 5 बंडल (गड्डियांठ) 1000 नोट बरामद किए हैं। मौके से दो कलर प्रिंटर, एक लैपटॉप, पांच मोबाइल फोन, नोट के आकार के कागज, उन्हें काटने वाला कटर भी बरामद किया है। इसके अलावा एक कार भी बरामद की है।इस बाबत चांदखेड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज की है।

जोन दो डीसीपी एलसीबी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में चांदखेडा निवासी शैलेष क्रिश्वन (40), निकोल निवासी जगदीश पटेल (32), मोटेरा निवासी पराग वाणिया (26) और ठक्करनगर निवासी बिग्नेश पटेल (26) शामिल हैं। एलसीबी को सूचना मिली थी कि शैलेष नाम का युवक कार में नकली नोट लेकर तपोवन सर्कल से चांदखेडा की ओर जाने वाला है, जिससे टीम ने एसएमएस हॉस्पिटल के पास नजर रखी और जैसे ही आरोपी वहां से कार लेकर निकला उसे पकड़़ लिया। उसके पास से 500 रुपए और 200 रुपए के नकली नोट बरामद हुए। पूछताछ में उसने बताया कि यह नोट निकोल में दास्तान सर्कल के पास पार्वती आवास में जगदीश ,पराग, बिग्नेश तैयार करते हैं। इसके आधार पर अलग अलग टीमों की मदद से पार्वती आवास पर दबिश दी जहां से यह तीनों ही मिले। मौके से पांच सौ रुपए और 200 रुपए के नकली नोट के बंडल बरामद हुए। प्रिंटर भी बरामद हुए। इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच की जा रही है। यह कब से ऐसा काम कर रहे थे।