24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad: अहमदाबाद में फिल्मी को टक्कर मारे ऐसी मर्डर मिस्ट्री का खुलासा, 8 गिरफ्तार

Ahmedabad Police detect murder case after 1 year, 8 arrested -हत्या के बाद शव को जला दिया, घर छोड़कर भाग जाने का रचा नाटक

2 min read
Google source verification
Ahmedabad: अहमदाबाद में फिल्मी को टक्कर मारे ऐसी मर्डर मिस्ट्री का खुलासा, 8 गिरफ्तार

Ahmedabad: अहमदाबाद में फिल्मी को टक्कर मारे ऐसी मर्डर मिस्ट्री का खुलासा, 8 गिरफ्तार

Ahmedabad. शहर के पालडी थाने में एक साल पहले जून 2022 को दर्ज एक युवती के लापता होने के मामले की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। युवती का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या करने और फिर उसके शव को जलाकर सबूत नष्ट करने की बात सामने आई है। इस मामले में जोन-7 के उपायुक्त की लोकल क्राइम ब्रांच (एलसीबी) ने युवती के प्रेमी सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें 1 महिला भी शामिल है।इसमें युवती का प्रेमी जूनागढ निवासी सूरज उर्फ भुवाजी सोलंकी (31), सूरज का भाई युवराज सोलंकी (25), सुरेन्द्रनगर जिला निवासी मुकेश सोलंकी (25), जूनागढ़ निवासी गुंजन जोशी (30), अहमदाबाद वेजलपुर निवासी संजय सोहेलिया (31), अहमदाबाद पालडी ठाकोरवास निवासी मीत शाह (24), जुगल शाह (22) मीत की मां मोना शाह (45) शामिल हैं।

सुरेन्द्रनगर में दुपट्टे से लगा दबाकर की हत्याजोन 7 के पुलिस उपायुक्त बी यू जाड़ेजा ने संवाददाताओं को बताया कि जांच में सामने आया कि 19 जून 2022 को सूरज, मीत इस युवती को जूनागढ़ से लेकर अहमदाबाद आ रहे थे। इन लोगों ने चोटीला में रात के समय भोजन किया, जिसके बाद युवती को सूरत उसके मूल गांव सुरेन्द्रनगर जिले के वाटावच्छ गांव ले गया। जहां सूरज के भाई और उसके मित्र गुंजन ने युवती के साथ झगड़ा किया। इस दौरान मीत ने अन्य साथियों के साथ मिलकर युवती के दुपट्टे से उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने युवती के मृतदेह को वहीं पास में ही सूनसान जगह पर लकड़ी और घास इकट्ठी कर जला दिया। पता चला कि युवती ने सूरज के विरुद्ध जूनागढ़ थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। जिसके चलते आरोपियों ने उससे झगड़ा किया और फिर उसकी हत्या कर दी।

रचा युवती के भाग जाने का नाटक

जाड़ेजा ने बताया कि शातिर आरोपियों ने युवती की हत्या करने के बाद उसके घर छोड़कर भाग जाने का षडयंत्र रचा। इस षडयंत्र में युवती के प्रेमी सूरज के मित्र मीत, मीत के भाई और उसकी मां ने भी साथ दिया। मीत की मां को युवती के कपड़े पहनाकर आरोपियों ने पालडी में घुमाया ताकि लगे वह फरार हो गई है। सूरज ने पुलिस को बताया कि वह, युवती और मीत जूनागढ़ से पालडी मीत के घर आए थे। दूसरे दिन युवती किसी को बताए बिना मीत के घर से कहीं चली गई। व्हॉट्सएप पर मैसेज कर कहा कि मुझे ढूंढने की कोशिश मत करना। लेकिन एक महीने बाद युवती के भाई ने पालडी पुलिस में उसकी बहन की गुमशुदगी की शिकायत दी, जिसमें बताया कि अंतिम बार वह सूरज के साथ जूनागढ़ से निकली थी। फिर नहीं लौटी।