22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad: फ्रीफायर, पबजी गेम के मित्रों को मिलने श्रीनगर से अहमदाबाद आया बोर्ड परीक्षार्थी

Ahmedabad police found missing boy of srinagar -माता-पिता को बताए बिना आया था किशोर, क्राइम ब्रांच ने सरसपुर से खोजा, परिजनों से मिलाया

less than 1 minute read
Google source verification
Ahmedabad: फ्रीफायर, पबजी गेम के मित्रों को मिलने श्रीनगर से अहमदाबाद आया बोर्ड परीक्षार्थी

Ahmedabad: फ्रीफायर, पबजी गेम के मित्रों को मिलने श्रीनगर से अहमदाबाद आया बोर्ड परीक्षार्थी

Ahmedabad. मोबाइल फोन पर फ्रीफायर और पबजी गेम खेलने वाला 10वीं बोर्ड का एक परीक्षार्थी माता-पिता को बताए बिना ही जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर से अपने गेम के मित्रों से मिलने के लिए अहमदाबाद आ गया। अचानक लापता हुए इस किशोर को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने अहमदाबाद शहर के सरसपुर इलाके से रविवार को खोज निकाला है। किशोर को उसके पिता को सौंप दिया है।क्राइम ब्रांच के अनुसार श्रीनगर के सदर पुलिस स्टेशन इलाके में रहने वाला यह किशोर 6 मार्च को दोपहर को किसी को बताए बिना घर से निकल गया। वो वहां से अहमदाबाद आ गया। वह जम्मू एवं कश्मीर के 10वीं कक्षा का परीक्षार्थी है। उसकी बोर्ड परीक्षा भी शुरू होने वाली है। बोर्ड परीक्षा की तैयारी ठीक नहीं थी। उसे मोबाइल फोन में पबजी और फ्रीफायर जैसे गेम खेलने की आदत है। वह उसमें जिन मित्रों के साथ ये गेम खेलता था, उसमें से अहमदाबाद के रहने वाले मित्र भी हैं। उन मित्रों को मिलने के लिए वह श्रीनगर से अहमदाबाद आया था। बच्चे के लापता होने से परेशान परिजनों ने श्रीनगर के सदर पुलिस थाने को इसकी सूचना दी। जिस पर वहां के एएसआई मो.सफी ने अहमदाबाद पुलिस से बालक को खोजने में मदद मांगी। उसका ब्योरा दिया। इस बीच उन्हें पता चला कि बालक गोधरा में है, जिससे वह गोधरा जांच के लिए गए थे।

क्राइम ब्रांच की एक टीम को सूचना मिली कि जम्मू कश्मीर का एक बालक सरसपुर इलाके में हैं, जिससे टीम ने मौके पर पहुंचकर बालक को खोज निकाला। यह बालक नेपाल में अपने नाना-नानी के यहां जाने वाला था। बालक को उसके पिता को सौंप दिया है।