अहमदाबाद. राज्य के विविध भागों में सोमवार को भी बारिश हुई। अहमदाबाद शहर में शाम को कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। जिसमें ही जगह-जगह पानी भर गया। जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई।
शहर में सोमवार शाम को बारिश के कारण आंबावाड़ी, पंचवटी, गुलबाई टेकरा क्षेत्र में जगह-जगह पानी भर गया। जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हल्की बारिश होने से पानी भर गया। वैसे महानगरपालिका के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो सबसे अधिक 23 मिलीमीटर बारिश दाणीलीमडा क्षेत्र में हुई। मणिनगर इलाके में 17 मिलीमीटर, उस्मानपुरा और पालडी में 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। अन्य कुछ इलाकों में बूंदाबांदी या हल्की बारिश हुई।
35 तहसीलों में बरसात, अमरेली की खांभा में तीन इंच
गुजरात में सोमवार को 35 तहसीलों में बारिश हुई। इनमें से सबसे अधिक तीन इंच के करीब बारिश अमरेली जिले की खांभा और सूरत जिले की चौर्यासी में हुई। जबकि राजकोट की उपलेटा तहसील में दो इंच से अधिक, आणंद की आंकलाव और गिरसोमनाथ की ऊना में डेढ़ इंच के आसपास बारिश हुई। जबकि तलाला में सवा इंच और अन्य तहसीलों में कम बारिश हुई।
आज और कल भी रहेगा बारिश का जोर
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के विविध भागों में मंगलवार को जूनागढ़, अमरेली, गिरसोमनाथ एवं सूरत जिले के कुछ-कुछ भागों में भारी बारिश की आशंका है। जबकि कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बुधवार को भी कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।
शहर में जगह-जगह ट्रैफिक की स्थितिसोमवार दोपहर को बारिश होने के चलते अहमदाबाद में कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति देखने को मिली। विशेषरूप से पंचवटी पांच रास्ता, परिमल अंडरब्रिज, आंबावाडी सीएन विद्यालय, सेंट जेवियर्स कॉलेज, गुलबाई टेकरा से सीजी रोड सीए सर्कल के पास ट्रैफिक जाम की स्थिति देखी गई। इन इलाकों में बारिश के चलते रोड पर घुटनों तक पानी भी भर गया।