20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO…. अहमदाबाद: उमसभरी गर्मी के बीच कई इलाकों में बारिश से राहत

वटवा और रामोल में बारिश के कारण सडक़ों पर भरा पानी

less than 1 minute read
Google source verification
VIDEO.... अहमदाबाद: उमसभरी गर्मी के बीच कई इलाकों में बारिश से राहत

VIDEO.... अहमदाबाद: उमसभरी गर्मी के बीच कई इलाकों में बारिश से राहत

अहमदाबाद. शहर में उमसभरी गर्मी के बीच गुरुवार सुबह कुछ क्षेत्रों में हुई बारिश के कारण सडक़ों पर पानी जमा हो गया। जिसके कारण यातायात भी बाधित हुआ। शहर के कई भागों में हल्की बारिश हुई।

अहमदाबाद शहर की हवा में बढ़ती आर्द्रता के कारण इन दिनों उमसभरी गर्मी से लोग परेशान हैं। गर्मी ऐसी कि पंखे और कूलर निष्क्रिय लगने लगे हैं। गुरुवार को भी हवा में आर्द्रता की मात्रा 85 फीसदी तक पहुंच गई। जबकि अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। पसीना छुड़ाने वाली इस गर्मी के बीच शहर के कुछ भागों में बारिश होने से राहत हुई। शहर के दक्षिण जोन में सबसे अधिक 19 मिलीमीटर बारिश वटवा क्षेत्र में हुई। जबकि पूर्व जोन के रामोल में 17 तथा मणिनगर में सात मिलीमीटर बारिश हो गई। बारिश के कारण सीटीएम, रामोल और वटवा में सडक़ों पर पानी जमा हो गया। जिसके कारण कुछ जगहों पर वाहनों की लंबी कतार भी देखी गई। शहर के अन्य इलाकों में भी बूंदाबांदी होने से कुछ हद तक गर्मी से राहत मिली।

अहमदाबाद में मौसम की 32 इंच बारिश

शहर में मौसम की औसतन 31.84 (करीब 32 इंच) बारिश हो चुकी है। राणिप में सबसे अधिक 40 इंच से अधिक मौसम की बारिश हुई है जबकि शहर के चकुडिया इलाके में सबसे कम लगभग 25 इंच के आसपास मौसम की बारिश हुई है।

सौराष्ट्र की 12 तहसीलों में बारिश

राज्य में गुरुवार सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक सौराष्ट्र की 11 समेत राज्यभर की 12 तहसीलों में बारिश दर्ज की गई। इनमें सबसे अधिक 30 मिलीमीटर (सवा इंच) बरसात बोटाद जिले की गढड़ा में हुई। अमरेली तहसील में 24 मिलीमीटर, खांभा में 12, भावनगर जिले की पालीताणा में 10 व अन्य तहसीलों में भी हल्की बारिश दर्ज की गई।