24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रथयात्रा: सरसपुर में तैयारियां जोरों पर

सरसपुर में 4 जून को निकलेगी भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा

less than 1 minute read
Google source verification
रथयात्रा: सरसपुर में तैयारियां जोरों पर

रथयात्रा: सरसपुर में तैयारियां जोरों पर

Ahmedabad. शहर में 20 जून को निकलने वाली 146 वीं रथयात्रा को लेकर भगवान जगन्नाथ के ननिहाल सरसपुर में तैयारियां जोरों पर हैं। आगामी चार जून को सरसपुर में भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसके बाद रथयात्रा निकलने तक इस क्षेत्र में श्रद्धालुओं का आवागमन और बढ़ जाएगा।

सरसपुर में भगवान रणछोड़राय मंदिर परिसर और आसपास के इलाके को सजाने का कार्य किया जा रहा है। मंदिर के पास पंडाल बना दिया गया है। भव्य दरवाजा तैयार किया जा रहा है। सरसपुर क्षेत्र और यहां को भगवान जगन्नाथ के ननिहाल के रूप में जाना जाता है। अहमदाबाद में देश में दूसरी सबसे बड़ी रथयात्रा निकलती है। जिसे लेकर न सिर्फ जमालपुर स्थित निज मंदिर बल्कि सरसपुर व रथयात्रा रूट पर तैयारियां की जा रही हैं।रणछोड़राय मंदिर ट्रस्ट के अनुसार रथयात्रा से पहले पूर्णिमा को भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलराम जब ननिहाल में आते हैं तो पूरे ननिहालवासी खुश होते हैं। वर्षों से चली आ रही इस परंपरा के तहत ननिहाल में चार जून को भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है। उसके बाद से ननिहाल (रणछोड़ राय मंदिर में ) भगवान की प्रतिकृति के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु आने लग जाते हैं।

14 जून को मामेरा के दर्शनरथयात्रा को लेकर मामेरा के दर्शन का आयोजन इस बार 14 जून को होगा। मंदिर ट्रस्ट के अनुसार मामेरा विधि के यजमान घनश्याम पटेल होंगे। शाम पांच बजे से रात नौ बजे तक मामेरा दर्शन की विधि की जाएगी।