21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Japan का कोबे व Ahmedabad के बीच करार से विकास के नए द्वार खुलेंगे : उप मुख्यमंत्री

सिस्टर सिटी का करार

less than 1 minute read
Google source verification
Japan का कोबे व Ahmedabad के बीच करार से विकास के नए द्वार खुलेंगे :  उप मुख्यमंत्री

Japan का कोबे व Ahmedabad के बीच करार से विकास के नए द्वार खुलेंगे : उप मुख्यमंत्री

अहमदाबाद. राज्य के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि जापान का कोबे सिटी व अहमदाबाद के बीच सिस्टर सिटी का करार हुआ है। इससे अहमदाबाद शहर के विकास के नए द्वार खुलेंगे।
अहमदाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में कोबे सिटी के महापौर व वहां के उद्योगपतियों के प्रतिनिधि मंडल को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जापान की ढांचगत सुविधाओं और अहमदाबाद की जरूरतों के बीच यह करार एक सेतु का काम करेगा। इससे अहमदाबाद का सुनियोजित विकास होगा। साथ ही जापान की विविध कंपनियां अहमदाबाद में निवेश के लिए प्रोत्साहित होंगी। जिसका लाभ गुजरात को होगा। उन्होंने कहा कि उद्योग को ही नहीं इस एग्रीमेंट से सांस्कृतिक और शैक्षणिक आदान-प्रदान के लिए भी जापान का सहयोग महत्वपूर्ण साबित होगा। उप मुख्यमंत्री पटेल ने अहमदाबाद महानगरपालिका की ओर से किए जा रहे इस तरह के प्रयासों को भी सराहा। इस मौके पर महापौर बीजल पटेल व मनपा के अन्य अधिकारी और पदाधिकारी भी मौजूद थे।