
Sola Civil Hospital : ICU के मरीजों में से वृद्ध की मौत, दो को अन्य वार्ड में किया शिफ्ट,Sola Civil Hospital : ICU के मरीजों में से वृद्ध की मौत, दो को अन्य वार्ड में किया शिफ्ट
अहमदाबाद शहर के सोला सिविल अस्पताल में रविवार को पोस्ट ऑपरेटिव रूम को कीटाणु मुक्त करते समय एकाएक लीकेज हुई गैस के कारण मरीज और परिजनों ही नहीं स्टाफ मेें भी भगदड़ मच गई। पोस्ट ऑपरेटिव कक्ष से सटे आईसीयू रूम गैस लीकेज के कारण ज्यादा प्रभावित हुआ। घटना के कुछ घंटों बाद एक वृद्ध की मौत हो गई। आईसीयू के अन्य दो मरीजों को वेंटीलेटर पर ही दूसरी जगह पर शिफ्ट किया गया है।
सोला सिविल अस्पताल में शाम को पोस्ट ऑपरेटिव कक्ष को कीटाणु मुक्त करने के लिए फ्युमिगेशन प्रक्रिया जारी थी। उस दौरान इस कक्ष में से गैस लीकेज हो गई, जिससे वहां निकट में ही आईसीयू वार्ड के आसपास लोगों के आंखों में जलन होने लगी थी। इस संबंध में जानकारी पाकर सोला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटना के कारण मरीज ही नहीं परिजनों और चिकित्सा कर्मियों में भी घबराहट फैल गई। कई लोग वहां से बाहर निकल गए थे। उस दौरान आईसीयू में वेंटीलेटर पर सांसे ले रहे तीन मरीजों को अन्य जगहों पर शिफ्ट किया गया। इनमें से कुछ घंटे बाद ७५ वर्षीय मरीज की मौत हो गई।
गंभीर हालत में था मरीज
पोस्ट ऑपरेटिव रूम से गैस लीकेज के बाद जिस मरीज की मौत हुई है वे गंभीर हालत में उपचाराधीन थे। लगभग ७५ वर्षीय यह मरीज जहां रक्त की कमी (एनिमिया) से ग्रस्त थे वहीं किडनी संबंधित बीमारी से भी जूझ रहे थे। घटना के वक्त इस मरीज समेत तीन मरीज आईसीयू में वेंटीलेटर पर थे। इन्हें दूसरी जगह पर वेंटीलेटर पर ही शिफ्ट किया था। उसके कुछ घंटे बाद ७५ वर्षीय मरीज की मौत हो गई थी।
डॉ. आर.एम. जीतिया, चिकित्सा अधीक्षक सोला सिविल अस्पताल
Published on:
29 Dec 2019 10:28 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
