9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Ahmedabad: सेटेलाइट में बुजुर्ग पिता की हत्या कर फरार हुआ पुत्र

-परेशान मां-बेटी छह महीने से रह रही थीं अलग, पिता की हत्या की सप्ताह में दूसरी घटना

2 min read
Google source verification
Satellittee

Ahmedabad. शहर के सेटेलाइट थाना इलाके में एक हत्या का मामला सामने आया है। बेटे ने ही तीक्ष्ण हथियार से वार कर बुजुर्ग पिता की हत्या कर दी और फरार हो गया। इसका पता चलने पर मां ने बेटे के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगा।

शहर में सप्ताह में यह दूसरी घटना है, जिसमें बेटे ने पिता की हत्या की है।पुलिस सूत्रों के तहत हत्या की यह घटना मानसी टावर के पास स्थित वैभव टावर में 27 जून की मध्यरात्रि और 28 जून की सुबह हुई। यहां डॉ. नरेश किरवाणी अपने परिवार के साथ रहते थे। बेटा वरुण उर्फ रॉनी (29), बेटी और पत्नी के साथ रहने वाले किरवाणी का बेटा कोई काम धंधा नहीं करता था। वह घर में ही रहता। बात-बात में झगड़ा करता था। उससे परेशान हो कर नरेश की पत्नी किराए पर मकान लेकर बेटी के साथ अलग रहने चली गईं थीं। बीते छह महीने से वे अलग रह रही थीं। रथयात्रा के दिन 27 जून की रात को बेटे ने पिता पर चाकू से वार कर उनकी हत्या कर दी।

खाना खाने नहीं पहुंचने पर आई पत्नी तब चला पता

हत्या का पता 28 जून को तब चला जब नरेेश सुबह खाना खाने के लिए पत्नी के पास नहीं पहुंचे। वे फोन भी नहीं उठा रहे थे। ऐसे में उनकी पत्नी वैभव टावर पहुंची। उन्होंने देखा कि उनके पति लहूलुहान अवस्था में पड़े थे। बेटा फरार था। फ्लैट के सीसीटीवी फुटेज में भी आरोपी पुत्र रात 1.30 बजे बाहर जाते हुए नजर आ रहा है।

पीआई वी जे चौधरी ने बताया कि पिता की हत्या कर फरार हुए बेटे की तलाश में टीमें जुटी हैं। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

वाडज में भी बेटे ने की थी पिता की हत्या

ज्ञात हो कि इससे पहले वाडज थाना इलाके में भी बेटे दिलीप ने पिता दुर्गाराम मेघवाल की 27 जून को तड़के चाकू से वार कर हत्या कर दी थी। प्राथमिक जांच में सामने आया कि बेटे को नशे की आदत सी हो गई थी। वह पिता से पैसों की मांग करता था। पिता के पैसे नहीं देने पर उसने पिता पर चाकू से वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।