26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEEMains2022: शर्विल अहमदाबाद में अव्वल, 99.99 पर्सेन्टाइल स्कोर

Ahmedabad student Sharvil get 99.99 percentile in JEE Mains 2022 -बोले, आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस से करना चाहते हैं बीटेक  

2 min read
Google source verification
JEEMains2022: शर्विल अहमदाबाद में अव्वल, 99.99 पर्सेन्टाइल स्कोर

JEEMains2022: शर्विल अहमदाबाद में अव्वल, 99.99 पर्सेन्टाइल स्कोर

Ahmedabad. संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) JEE Mains 2022 के पहले सत्र के रविवार देर रात जारी परिणाम में अहमदाबाद निवासी शर्विल पटेल 99.99 पर्सेन्टाइल स्कोर के साथ अहमदाबाद में अव्वल रहे। शर्विल बताते हैं कि उनकी चाहत आईआईटी-बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करने की है। वे बताते हैं कि उन्होंने बीते डेढ़ से दो महीने पूरी तरह जेईई मैन्स परीक्षा की तैयारी में बिताए। विशेषरूप से रसायन विज्ञान विषय पर ध्यान दिया। इसके लिए एनसीआरटीई की 12वीं कक्षा की पाठ्यपुस्तक को आधार बनाया। शर्विल बताते हैं कि रैंक लानी है ऐसा तनाव रखते हुए परीक्षा नहीं देनी चाहिए और ना ही तैयारी करनी चाहिए। तनावमुक्त होकर परीक्षा की तैयारी करो सफलता मिलेगी। वे बीते दो-ढाई साल से जेईई मैंस और एडवांस की तैयारी कर रहे हैं। अगला लक्ष्य जेईई एडवांस है। शर्विल के पिता विरल पटेल एक ऑर्थोपेडिक चिकित्सक हैं। मां रीना पटेल एसवीपी अस्पताल में सहायक प्राध्यापिका हैं। बड़ा भाई श्लोक भी बीजे मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। शर्विल बताते हैं कि उन्हें शुरू से ही गणित विषय में ज्यादा रुचि थी जिससे उन्होंने अपने परिवार से अलग हटकर अपना कैरियर बनाने की ठानी है। अहमदाबाद से कई अन्य विद्यार्थियों ने भी जेईई मैन्स में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। सूरत के माहित गढीवाला ने 99.99 पर्सेन्टाइल स्कोर के साथ गुजरात में पहला स्थान पाया है।
100 पर्सेन्टाइल पाने वाले 14 टॉपर रहे विद्यार्थियों में सबसे ज्यादा 4 तेलंगाना के हैं। इनमें जसती यश्वनाथ वीवीएस, अनिकेत चटोपाध्याय, धीरज कुरूकुंडा और रूपेश बियानी शामिल हैं। इसके अलावा आंध्रप्रदेश के तीन विद्यार्थियों ने टॉप स्कोर पाया है। इनमें कोयाना सुहास, पी. रवीकिशोर, पी कार्तिकेय शामिल हैं। हरियाणा के सार्थक माहेश्वरी, झारखंड के कुशाग्र श्रीवास्तव, पंजाब के मृणाल गर्ग, राजस्थान के नव्य, कर्नाटक बी हरेन सात्विक और उत्तरप्रदेश के सौमित्रा गर्ग ने 100 एनटीए स्कोर प्राप्त किया है। असम की स्नेहा परीक 100 एनटीए स्कोर पाने वाली इकलौती छात्रा हैं।