25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूर्य नमस्कार महाअभियान: 20 हजार स्थलों पर होगी योग प्रतियोगिता

दो करोड़ से अधिक के दिए जाएंगे पुरस्कार

2 min read
Google source verification
सूर्य नमस्कार महाअभियान: 20 हजार स्थलों पर होगी योग प्रतियोगिता

सूर्य नमस्कार महाअभियान: 20 हजार स्थलों पर होगी योग प्रतियोगिता

अहमदाबाद. राज्य में योगाभ्यास के माध्यम से नागरिकों को स्वस्थ रखने के नए दृष्टिकोण के साथ पहली बार गुजरात में योग बोर्ड के माध्यम से बुधवार को राज्यव्यापी सूर्य नमस्कार महाअभियान शुरू किया गया है। 31 दिसम्बर तक चलने वाली यह प्रतियोगिता राज्य के 20 हजार से अधिक स्थानों पर आयोजित होंगी।

ग्राम, स्कूल एवं वार्ड स्तर से शुरू होकर राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता का पंजीकरण ऑनलाइन लिंक के माध्यम से किया जाएगा। इस लिंक को बुधवार को युवा सेवा और संस्कृति मंत्री हर्ष संघवी ने लॉन्च किया। विजेता प्रतियोगियों को दो करोड़ से अधिक के पुरस्कार दिए जाएंगे।राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 2.50 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। दूसरे विजेता को 1.75 लाख और तीसरे विजेता को एक लाख रुपए का नगद पुरुस्कार दियाजाएगा। साथ ही सभी प्रतियोगियों को डिजिटल प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।

मंत्री संघवी के अनुसार 1 जनवरी 2024 को नए वर्ष की पहली सूर्य किरण के साथ मोढेरा स्थित सूर्य मंदिर में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएग। 12 दिसंबर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। ग्राम, नपा, मनपा वार्ड स्तरीय प्रतियोगिता 15 दिसंबर को, तहसील स्तर और जोन स्तरीय प्रतियोगिता 19 दिसंबर , जिला स्तरीय प्रतियोगिता 24 दिसंबर और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 29 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता को आयु वर्ग के आधार पर तीन भागों में विभाजित किया गया है। 9 से 18 वर्ष, 19 से 40 वर्ष एवं 41 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक इसमें भाग ले सकेंगे।गांव, स्कूल, वार्ड स्तर पर विजेताओं को 101 रुपए, तहसील, नगरपालिका जोन स्तर के विजेताओं को 1000 और जिला व महानगरपालिका स्तर पर जीतने वाले पहले विजेताओं को 21 हजार, दूसरे विजेता को 15 हजार और तीसरे विजेता को 11 हजार का पुरस्कार मिलेगा। मोढेरा मंदिर में एक जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में विजेताओं का सम्मान किया जाएगा।