26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AhmedabadBhagwan Jagannath :भगवान जगन्नाथ मंदिर के आसपास क्षेत्र का होगा विकास

मंदिर ट्रस्ट और मनपा के सहयोग से होंगे कई बदलाव

2 min read
Google source verification
The area will be developed around Lord Jagannath temple  

File photo jagannath mandir

अहमदाबाद. शहर के जमालपुर क्षेत्र स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर परिसर एवं आसपास की जगह के विकास के लिए महानगरपालिका (मनपा) एवं मंदिर ट्रस्ट ने हाथ बढ़ाए हैं। इस संबंध में मनपा ने पुनर्विकास का प्रस्ताव भी स्टेंडिंग कमेटी में पेश किया जिसे शुक्रवार को मंजूरी दे दी गई। प्राथमिक तौर पर मंदिर और उसके आसपास पुनर्विकास का अनुमानित खर्च १०० से ११० करोड़ रुपए आने की संभावना है। पहले चरण के लिए दस करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
अहमदाबाद के जमालपुर स्थित भगवान जगन्नाथ का यह मंदिर देश में दूसरी सबसे बड़ी रथयात्रा के रूप में भी प्रसिद्ध है। मंदिर में विविध पर्वों के दौरान होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखकर मंदिर एंव आसपास विकास कार्य किए जाएंगे। इस संबंध में मंदिर ट्रस्ट एवं अहमदाबाद महानगरपालिका के संयुक्त तत्वाधान में विकास को गति दी जाएगी। मंदिर विकास के इस एजेंडे को मंजूरी दे दी गई है। इन विकास कार्यों में आसपास की सड़कों को विशेष आकार के साथ साथ उन्हें चौड़ा किया जाएगा। मंदिर के चारों ओर फुटपाथ और जेबरा क्रॉसिंग के अलावा डिजिटल स्ट्रीट लाइट खंभे लगाए जाएंगे। साथ ही फुटपाथों के आसपास बैंच आदि की सुविधा के अलावा फूल बाजार तक का विकास शामिल है।
यह है विकास की रूपरेखा
मंदिर परिसर की पहचान के लिए मुख्यद्वार बनाया जाएगा। दीवारों को नया आकार दिया जाएगा। साथ ही साबरमती रिवरफ्रंट के अन्तर्गत भी मंदिर को जोड़ा जाएगा। जगन्नाथ मंदिर के आसपास के रास्तों पर वाहन चालकों एवं पदयात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था का आयोजन है। मंदिर के आसपास की जगह और आवासों को भी नए ढंग से बनाने का भी आयोजन है। परिसर के आसपास ग्रीन स्पेस तथा खुली जगह में वृद्धि की जाएगी। वर्तमान व भविष्य की संभावित जरूरतों को लक्ष्य में रखकर मंदिर परिसर के जगह को बढ़ाने का भी आयोजन है। साथ ही पर्यावरण और आसपास की जमीन के विकास के मुद्दों को भी इसमें शामिल किया गया है।